सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक है शिवांगी जोशी

0
879
Bollywood News Happy Birthday Shivangi Joshi
Bollywood News Happy Birthday Shivangi Joshi

आज समाज डिजिटल, Bollywood News: मशहूर टीवी सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है को एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज एक्ट्रेस 27 साल की हो गई हैं। शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई 1995 में पुणे में हुआ था। एक्ट्रेस ने कई सीरियल में काम किया है एक्ट्रेस ने 2013 में जी टीवी के ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। उसके बाद आशिकी के सीज़न 4, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि सीरियल में कामकिया है।

Bollywood News Happy Birthday Shivangi Joshi
Bollywood News Happy Birthday Shivangi Joshi

अब वह बालिका वधू 2 में आनंदी भुजारिया की भूमिका निभा रही है। एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने बहुत कम उम्र में सफलता हासिल कर ली है। आज उनकी गिनती टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में होती है। शिवांगी जोशी ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन इन द वर्ल्ड 2018′ की लिस्‍ट में में 5 वें नंबर पर रही थीं। ऐसे में आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

2013 में ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से किया था डेब्यू

Shivangi Joshi made her debut in 2013
Shivangi Joshi made her debut in 2013

शिवांगी जोशी ने 2013 में टीवी शो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से डेब्यू किया था। इस सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। हालांकि शिवांगी को पहचान टीवी सीरियल ‘बेइंतहा’ में निभाए गए ‘आयत’ के रोल से मिली और ‘बेगूसराय’ में भी नजर आईं। इसके बाद साल 2016 से वह लंबे समय तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार में नजर आईं। सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ में शिवांगी और मोहसिन खान की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी को बेहद पसंद किया गया।

जानें कितनी लेती थी फीस

Happy Birthday Shivangi Joshi
Happy Birthday Shivangi Joshi

शिवांगी ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए मोटी रकम लेती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी एक दिन का 40000 रूपए चार्ज करती हैं। बताया जाता है कि शिवांगी जोशी इस शो के लिए प्रति एपिसोड 40 हजार रुपये फीस लेती थीं।

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने न्यूयॉर्क में बिताया क्वालिटी टाइम

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook