आज समाज डिजिटल, Bollywood News: बॉलीवुड के रियल लाइफ कपल अनिल कपूर और सुनीता कपूर आज 19 मई को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे है। सुनीता कपूर ने अनिल कपूर को एनिवर्सरी विश करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए ऐश किया है। साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है।

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

सुनीता कपूर ने शेयर की तस्वीर

Bollywood News Happy Anniversary Anil Kapoor – Sunita Kapoor

सुनीता कपूर ने अपनी एनिवर्सरी पर एक पिछ शेयर की है जिसमे अनिल कपूर भी है। फोटो में दिखाया गया है की कैसे उन्होंने अपनी शादी का सफर तय किया है। फोटो के साथ सुनीता कपूर ने एक मैसेज भी लिखा “Happy anniversary husband, you are my best friend, my human diary and my second half… here for us, for our love, our hearts and our dreams To…and many more. More adventures, love you and miss you.”

Bollywood News Happy Anniversary Anil Kapoor – Sunita Kapoor

(हैप्पी एनिवर्सरी पति, आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं, मेरी मानव डायरी और मेरी दूसरी छमाही … यहां हमारे लिए, हमारे प्यार के लिए, हमारे दिलों को और हमारे सपनों को … और कई लोगों के लिए है। अधिक रोमांच, तुमसे प्यार करता हूँ और तुम्हें याद करता हूँ। ) अनिल ने भी सुनीता कपूर की मनमोहक इच्छा का पूरे दिल से जवाब दिया।

Bollywood News Happy Anniversary Anil Kapoor – Sunita Kapoor

अनिल कपूर और सुनीता कपूर के तीन बच्चे है एक्ट्रेस सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और निर्माता-निर्देशक रिया कपूर। इतने सालो में भी इनके प्यार में कोई कामे नहीं आई है। हाल ही में अनिल कपूर को फिल्म जुगजुग जीयो में देखा गया था।

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook