एक्ट्रेस अमृता प्रकाश का ग्लैमरस लुक

0
687
Bollywood News Glamorous look of Actress Amrita Prakash
Bollywood News Glamorous look of Actress Amrita Prakash

आज समाज डिजिटल, Bollywood News : शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘विवाह’ में पूनम की बहन ‘छोटी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अमृता प्रकाश थीं। उनका ‘छोटी’ का किरदार आज भी लोगों के जेहन में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अब कितनी बदल चुकी हैं? वह रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं।

Bollywood News Glamorous look of Actress Amrita Prakash
Bollywood News Glamorous look of Actress Amrita Prakash

अमृता प्रकाश 16 साल में काफी बदल गई हैं। ‘विवाह’ 2006 में रिलीज हुई थी। उस समय वह केवल 19 साल की थीं और आज वह 35 साल की हैं। बढ़ती उम्र और बदलते समय के साथ उनमें भी काफी बदलाव आया है। एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस दिखती हैं।

Amrita Prakash
Amrita Prakash

अमृता के इस लुक को देख उन के फैंस भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके इस लुक को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा यकीन नहीं होता की ये आप है आप तो पूरी बदल गई हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, क्या यह वही ‘छोटी’ है।

Amrita Prakash glamorous photos
Amrita Prakash glamorous photos

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। बिकिनी से लेकर लहंगे तक में अमृता ने अपनी एक से बढ़कर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है। किसी फोटो में एक्ट्रेस बिकिनी में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं तो किसी में वो एथनिक लुक में जलवे बिखेर रही हैं।

ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने न्यूयॉर्क में बिताया क्वालिटी टाइम

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.