फराह खान ने अपने पति शिरीष कुंदर के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें

0
1231
Farah Khan Shares Picture on her Husband Shirish Kunder's Birthday
Farah Khan Shares Picture on her Husband Shirish Kunder's Birthday

आज समाज डिजिटल Bollywood News: शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को मैंगलोर में हुआ था। आज फिल्म निर्माता फराह खान ने अपने पति शिरीष कुंदर के 49वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में शिरीष कुंदर और उनके बच्चों की तस्वीरें है। फराह ने तस्वीरें शेयर करते हुए शिरीष को उनके जन्मदिन पर विश किया। साथ कई हस्तियों ने भी शिरीष को शुभकामनाएं दीं।

Farah Khan Shares Picture on her Husband Shirish Kunder's Birthday
Farah Khan Shares Picture on her Husband Shirish Kunder’s Birthday

फराह खान ने शेयर की तस्वीरें 

फराह खान ने तीन तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में फराह और शिरीष है जिसमे वह कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। सही ही दूसरी तस्वीर में शिरीष और उनका बेटे जार कुंदर नजर आ रहे है। इस तस्वीर में शिरीष अपने बेटे को पकड़े हुए है। तीसरी और आखरी तस्वीर में शिरीष अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे है। इसमें शिरीष और ज़ार, दिवा और अन्या सड़क पर चल रहे है। तस्वीरों को शेयर करते हुए फराह ने लिखा, ‘Too bad, I am never letting you go. @shirishkunder (pics 2 and 3 will explain why) (‘बहुत बुरा, मैं तुम्हें कभी जाने नहीं दे रही हूं।)

फराह और शिरीष की शादी

Farah Khan Shares Picture on her Husband Shirish Kunder's Birthday
Farah Khan Shares Picture on her Husband Shirish Kunder’s Birthday

फिल्म मैं हूं ना की शूटिंग के समय फराह और शिरीष को एक दूसरे से प्यार हो गया था। 2004 में दोनों ने शादी कर ली। जिसके बाद इंडियाज बेस्ट डांसर के शो में फराह ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे से नफरत करते थे क्योंकि वह अपने एडिटिंग को ही देखती थी और वह उसके द्वारा खींचे गए शॉट्स में कमिया ही निकलती थी।

शूटिंग के दौरान शाहरुख खान मुझे कहा था कि मैं केवल फिल्म पर ध्यान दो, डेट या रिश्ते पर नहीं। शूटिंग खत्म होने के बाद मैं शिरीष के काम को पसंद करने लगी जिसके बाद मैने इसे आजमाने का फैसला किया मैं घुलने-मिलने के लिए तैयार थी।

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook