आज समाज डिजिटल, Bollywood News : तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स में बनने वाली फिल्म ‘धक धक’ का फर्स्ट लुक जारी किया। इसमें फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, संजना सांघी और रत्ना पाठक शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फर्स्ट लुक में ये चारों एक्ट्रेस बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं। चारों बेहद खुश और कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक उनके प्रशंसकों के लिए एक सरप्राइज है क्योंकि वे सभी अपनी अलग-अलग बाइक की सवारी करते नजर आ रहे हैं। तापसी पन्नू ने निर्देशक तरुण दुडेजा और लेखक पारिजात जोशी के साथ फिल्म के फर्स्ट लुक से तस्वीरें भी साझा की हैं।
तापसी पन्नू ने फर्स्ट लुक शेयर किया
तापसी पन्नू ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “धक धक के साथ लाइफटाइम की सवारी में शामिल हो जाइए, क्योंकि चार महिलाएं खुद की तलाश में एक की एक्साइटिंग जर्नी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं!” तापसी की इस पोस्ट पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कमेंट में ‘जिंदाबाद’ लिखा है।
दीया मिर्जा ने ‘धक धक’ का फर्स्ट लुक शेयर किया
दीया मिर्जा ने भी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की। उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा,”इस नई जर्नी के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं।” वहीं, संजना सांघी ने पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा नोट में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। उन्होंने लिखा,”महीनों की तैयारी के बाद, आखिरकार से इस क्रेजी राइड को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं! यहां आपके लिए ला रहे है हमारा अगला, प्यारा, हंसी और रोमांच से भरपूर धकधक।”
प्रोड्यूसर तापसी पन्नू ने कहा, ”आउटसाइडर्स फिल्म्स के जरिए हमारा लक्ष्य ऐसी फिल्में बनाना है जो मीनिंगफुल और एंटरटेनिंग हों। हमने ऑडियंस को एक ऐसा विजुअल एक्सपीरिएंस देने की कोशिश की है जो उन्होंने शायद ही कभी स्क्रीन पर देखा हो। ‘धक धक’ चार महिलाओं की कहानी बताती है।
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने न्यूयॉर्क में बिताया क्वालिटी टाइम
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है
ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री