Horror-Comedy Film ‘Stree 2’, (आज समाज), मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की कमाई में अब गिरावट आने लगी है, लेकिन इसके बावजूद अब भी मूवी की बॉक्स आॅफिस पर पकड़ मजबूत है। तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी ‘स्त्री 2’ हाल ही में फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।

  • कमाई के मामले में विदेशों में भी शुरू से धमाल

इंडिया में 515.05 करोड़ रुपए का बिजनेस

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि श्रद्धा कपूर और ‘स्त्री 2’ ने तीसरे शुक्रवार यानी 16वें दिन 9.25 करोड़, 17वें दिन 17.40 करोड़, 18वें दिन 22.10, 19वें दिन 7.05 करोड़ करोड़ की कमाई की। वहीं, 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को फिल्म ने देशभर में 5.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस तरह भारत में ‘स्त्री 2’ अब तक 515.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।

18वें दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारी

‘स्त्री 2’ ने 18वें दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी। इस तरह ‘जवान’, ‘पठान’, ‘बाहुबली 2’ (हिंदी), ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ के बाद ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ कमाने वाली 6वीं इंडियन फिल्म बन गई है। अब ‘स्त्री 2’ ने 600 करोड़ क्लब की ओर रुख किया है। कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ विदेशों में भी शुरू से धमाल मचा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 20 दिन के अंदर 713 करोड़ रुपए बिजनेस कर लिया है। अमर कौशिक निर्देशित ‘स्त्री 2’ कई फिल्मों को पीछे छोड़ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी बन गई है।

आडियंस को इनका कैमियो आया बहुत पसंद

‘स्त्री 2’ में वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो आडियंस को बहुत पसंद आया। अपार शक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी ‘स्त्री 2’ का हिस्सा हैं। ‘स्त्री 2’ 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’का सीक्वल है। इसमें भी दोनों सितारों ने ही लीड रोल निभाया था। बॉक्स आफिस पर ‘स्त्री’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।