कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान दीपिका पादुकोण ने शेयर की तस्वीरें

0
786
Deepika Padukona Photo
Deepika Padukona Photo

आज समाज डिजिटल, Bollywood News: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण के कई लुक्स सामने आए है। 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में आठ मेंबर्स ने जूरी का हिस्सा बने है और ये अभिनेता फ्रांस में है। आज कान्स फिल्म फेस्टिवल के पांचवें दिन के लिए अपने लुक की शुरुआत की है। दीपिका पादुकोण ने कई ड्रेस में तस्वीरें शेयर की है।

दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ड्रेस में तस्वीरें शेयर की

Bollywood News Deepika Padukone shares pictures during Cannes Film Festival 2022
Bollywood News Deepika Padukone shares pictures during Cannes Film Festival 2022

रविवार को यानि आज दीपिका पादुकोण ने एक चिकना ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में दीपिका के लुक को देखकर फैंस तारीफ कर रहे है। दीपिका पादुकोण ने डायमंड कार्टियर नेकपीस पहना हुआ है। इस लुक में दीपिका बेहद खुदसुरत लग रही है। तस्वीरों में दीपिका ने दीवार के सामने खड़े होकर कई पोज़ दिए है।

गुलाबी और सफेद लुई वुइटन ड्रेस में शेयर की तस्वीरें 

Bollywood News Deepika Padukone shares pictures during Cannes Film Festival 2022
Bollywood News Deepika Padukone shares pictures during Cannes Film Festival 2022

इस पोस्ट के बाद ही दीपिका पादुकोण ने एक और पोस्ट की है जिसमे दीपिका ने फ्रेंच रिवेरा पर पोज़ की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दीपिका ने गुलाबी और सफेद लुई वुइटन ड्रेस में फ्रेंच रिवेरा का लुक दिया है। तस्वीरों में दीपिका ने गुलाबी रंग की स्कर्ट और प्रिंटेड सफेद शर्ट पहनी हुई है। तस्वीरों में दीपिका ने एक बाहरी सेटिंग में एक पेड़ के नीचे एक दीवार के सहारे खड़े होकर पोज़ दिए है। वही और तस्वीरों में भी कई पोज़ दिए है।

तस्वीरों को देककर फैंस लगातार एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा “Perfection” तो वही और यूजर ने भी कमेंट में लिखा “Queen for a reason”

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook