आज समाज डिजिटल, Bollywood News:
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने एक पारिवारिक समारोह में अपनी गर्ल फ्रेंड से विवाह कर लिया। दीपक क्रिकेट भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आगरा में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ विवाह किया। वायु विहार निवासी चाहर और जया ने फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में परिणय सूत्र में बंधे। इससे पहले संगीत सेरेमनी के दौरान दीपक चाहर और उनकी होने वाली पत्नी जया भारद्वाज ने जमकर डांस किया।
दीपक ने जया भारद्वाज को पिछले साल आईपीएल के दौरान शादी के लिए स्टेडियम में प्रपोज किया था। जया भारद्वाज बिग बॉस में भाग लेने वाले सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। वो मूल रूप से दिल्ली के बारह खंबा रोड की रहने वाली हैं। दूल्हा बने दीपक चाहर घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर होटल पहुंचे। दीपक ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी है।
बैंड-बाजे की धुन पर दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर और बहन मालती चाहर ने जमकर डांस किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात 10 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुईं। उधर, दुल्हन जया भारद्वाज ने भी शानदार गेटअप लिया। दीपक और जया की शादी में दोनों परिवार के लोग खुशी से झूम रहे हैं। होटल जेपी पैलेस में दीपक और जया की शादी में शाही तैयारियां की गई हैं। दूल्हे के पापा लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, भाई राहुल चाहर, बहन मालती के साथ खास मेहमानों ने डांस किया।
चाहर और जया के अफेयर की चर्चा एक अर्से से चल रहीं थी, लेकिन आईपीएल मैच के दौरान इन बातों पर मुहर लग गई थी। तभी से लगातार यही इंतजार किया जा रहा था कि ये दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे। बता दें कि जया टीवी स्टार सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है। दीपक और जया की मुलाकात करीब एक साल पहले मुंबई में एक फ्रेंड के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। जया भारद्वाज दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं। जया की मां ने ही होर्डिंग डिजाइन का बिजनेस संभालती हैं। जबकि जया का भाई एक्टर और मॉडल है।
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…