Bollywood News: करीना कपूर की फिल्म से बाहर आयुष्मान खुराना, जानें क्या है मामला

0
160
Bollywood News करीना की फिल्म से बाहर आयुष्मान खुराना, जानें क्या है मामला
Bollywood News : करीना की फिल्म से बाहर आयुष्मान खुराना, जानें क्या है मामला

Kareena Kapoor Ayushmann Khurana News, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड के दमदार सितारों में शामिल करीना कपूर की फिल्म से आयुष्मान खुराना बाहर हो गए हैं। हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि दोनों एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं, जिसका टेंटेटिव टाइटल ‘दायरा’ है। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक आयुष्मान ने इस फिल्म से अपना हाथ खींच लिया है। इसकी वजह उनकी डेट्स क्लैश होना है। आलिया भट्ट की ‘राजी’ फेम डायरेक्टर मेघना गुलजार ‘दायरा’ को बना रही हैं।

आयुष्मान खुरान का है बिजी शेड्यूल

एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की दूसरी छमाही में बिजी शेड्यूल के चलते आयुष्मान खुराना, ‘दायरा’ के लिए डेट्स तय नहीं कर पा रहे हैं। साल के आखिर में यह मूवी फ्लोर पर जाएगी और उसी बीच आयुष्मान यूएस म्यूजिक टूर पर रहेंगे। इस तरह उनकी डेट्स क्लैश हो रही हैं। वहीं, आयुष्मान के पास सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के अलावा दो अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनके लिए वह काम शुरू करेंगे।

डेट्स को लेकर बात चल रही बातचीत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दिनों सभी प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए डेट्स को लेकर बात चल रही है, लेकिन आयुष्मान खुराना की सूची में मेघना गुलजार की फिल्म नहीं है। प्रोडक्शन टीम को इसकी जानकारी दे दी गई है और अब डायरेक्टर मेघना गुलजार, आयुष्मान का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही हैं। इससे पहले पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आयुष्मान और करीना ने मेघना गुलजार की फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ ली है, और यह दोनों को बहुत पसंद आई है। केवल पेपरवर्क बाकी रह गया है।

आयुष्मान खुराना : वर्क फ्रंट

आयुष्मान खुराना के पास एक स्पाई-कॉमेडी फिल्म है, जिसे डायरेक्टर आकाश कौशिक बना रहे हैं। इसे करण जौहर और गुनीत मोंगा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में सारा अली खान फीमेल लीड का रोल निभा सकती हैं। इसके अलावा आयुष्मान हॉरर-कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे, जिसका टाइटल ‘वैम्पायर्स आॅफ विजय नगर’ होगा. इस मूवी को ‘मुंज्या’ फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार करेंगे।