Bollywood News: बॉक्स आफिस पर खरी नहीं उतरी ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’

0
111
Bollywood News बॉक्स आफिस पर खरी नहीं उतरी ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’
Bollywood News : बॉक्स आफिस पर खरी नहीं उतरी ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’

‘Auron Mein Kahan Dum Tha’ and ‘Uljh’ Movie, (आज समाज), मुंबई: अजय देवगन, सई मांजरेकर और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ व जाह्नवी कपूर स्टारर ‘उलझ’ आडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स की उम्मीदों पर खरी नहीं तर पाई हैं। 2 अगस्त को रिलीज हुई ये दोनों फिल्में ओपनिंग डे और दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई हैं। इन दोनों पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ हावी हो रही है।

‘उलझ’: फर्स्ट डे अर्निंग 1.15 करोड़

फिल्मों की ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क का कहना है कि जाह्नवी कपूर स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘उलझ’ ने पहले दिन बॉक्स आॅफिस पर 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जबकि दूसरे दिन इसने लगभग 1.70 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने दो दिन में महज 2.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। मेकर्स आज अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

‘औरों में कहां दम था’ : 2 दिन में कमाए 4 करोड़

‘औरों में कहां दम था’ को भी ओपनिंग अच्छी नहीं मिल पाई। शैतान के बाद अजय की इस साल की इस दूसरी मूवी ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन लगभग 2.15 करोड़ रुपए कमाए। यानी रोमांटिक मूवी ने दो दिन में लगभग 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ ने भारत में ही कमाए 102 करोड़

मार्वल स्टूडियो की ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ ने पहले हफ्ते में ही 89.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं, 8वें दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए और 9वें दिन यानी जब दूसरे दिन अजय और जाह्नवी की फिल्म तीन करोड़ के अंदर सिमट गई, ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ ने 8.66 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने भारत में कुल 102.81 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस तरह यह अजय देवगन की ‘औरों में कहां द