आज समाज डिजिटल, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना इंस्टागा्रम अकाउंट अपनी खुबसूरमत तस्वीरों से भरा रखा है। एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए हमेशा अपनी ग्लैमरस और खुबसूरमत तस्वीरें शेयर करती रहती है। तस्वीरों के जरिए वह अपने फैंस को खुश करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की है।

अनन्या पांडे ने शेयर की तस्वीरें

Ananya Pandey pictures

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने को-ऑर्ड सेट है। अनन्या पांडे इन तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस और खुबसूरमत लग रही है। बात करें बनके आउटफिट की तो एक्ट्रेस ने ऑफ-व्हाइट रंग के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे के इस लुक नें फैंस को हिला की हिला दिया है।

अनन्या पांडे ने शेयर की में लिखा

Actress Ananya Pandey Pictures

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि “बाऊ गरमी छे”। फैंस ने इन तस्वीरों को देखकर अच्छे कमैंट कर रहें है। फैंस तस्वीरों पर फायर और दिल के इमोटिकॉन्स कमैंट सैक्शन में भेज रहें हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में वास्तव में ही आश्चर्यजनक लग रही थीं।

तस्वीरों पर फैंस ने किए कमैंट

एक्ट्रेस अनन्या ने तस्वीरें शेयर की है। फैंस इन पर लगातार कमैंट कर रहें हैं। एक सोशल मीडिया यूजर कमैंट में लिखा, “बहुत खूबसूरत” अनन्या के दोस्त और स्टार किड्स सुहाना खान और शनाया कपूर, ने भी कमैंट किया है और लिखा है कि “अद्भुत” और “वाह”।

खो गए हम कहां फिल्म में दिखाई देंगी

Actress Ananya Pandey Photos

अनन्या पांडे के काम की बात करें तों अगली बार खो गए हम कहां फिल्म में दिखाया जाएगा, जिसमें सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव, और लिगर, विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएगी। यह तस्वीर सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव, और लिगर, विजय देवरकोंडा के साथ उनकी पहली अखिल भारतीय तस्वीर होगी।

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड को तन्हा छोड़ गए ‘जिंदगी दो पल की’ के गायक केके

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook