Aishwarya (आज समाज), मुंबई: पूर्व विश्व सुंदरी और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुर व बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें संदेश भेजकर एक बार फिर बच्चन परिवार के साथ चल रही अनबन की रिपोर्टों पर विराम लगा दिया है। इस वर्ष जुलाई से ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच अनबन की खबरों ने तूल पकड़ा था। हालांकि ऐश्वर्या के ताजा पोस्ट से साफ है कि उनके और बच्चन परिवार के बीच सब सही है। ऐश्वर्या की इस पोस्ट से उनके फैंस भी खुश हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय अपने ससुर को उनके बर्थडे या अन्य किसी ऐसे मौके पर विश करना कभी नहीं भूलती हैं। हाल के कुछ महीनों से इस तरह की कई रिपोर्टें आ चुकी हैं कि ऐश्वर्या राय की पति अभिषेक बच्चन के साथ अनबन चल रही है और यहां तक कि नौबत तलाक की गई है। हालांकि कई पारिवारिक व अन्य कार्यक्रमों में ऐश्वर्या राय परिवार से अलग दिखी भी हैं। उनके साथ केवल बेटी आराध्या अक्सर दिखती हैं।
ऐश्वर्या राय ने अमिताभ के 82वें जन्मदिन पर बेटी आराध्या के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी (बिग बी) और आराध्या की पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। यही नहीं तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने बेहद खास पोस्ट भी साझा किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पा-दादाजी, भगवान आपको हमेशा खुश रखे’। ऐश्वर्या का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ कार से उतरकर अमिताभ बच्चन के आवास जलसा में प्रवेश करती दिखी थीं।
ऐश्वर्या द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अमिताभ बच्चन सफेद हुडी पहने आराध्या के साथ खड़े हैं। आराध्या ने फ्लावर प्रिंट का फ्रॉक पहना है। तस्वीर में सदी के महानायक बिग बी पोती को गले लगाकर मुस्कुराते दिख रहे हैं। हैरानीजनक यह है कि बेटी श्वेता बच्चन व अभिषेक बच्चन ने अमिताभ को उनके 82वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट साझा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : Today Haryana News: नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लेंगे सीएम पद की शपथ
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…