Bollywood News: बच्चन परिवार की फैमिली वीडियो में नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय, फिर खटास का शक

0
486
Bollywood News: बच्चन परिवार की फैमिली वीडियो में नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय, फिर खटास का शक
Bollywood News: बच्चन परिवार की फैमिली वीडियो में नहीं दिखीं ऐश्वर्या राय, फिर खटास का शक

Aishwarya Abhishek Bachchan News, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच तलाक की खबरों को एक बार फिर उस समय हवा मिल गई, जब ऐश्वर्या फैमिली फोटो में नदारद दिखी हैं। दरअसल, 11 अक्टूबर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (ऐश्वर्या के ससुर) का 82वां जन्मदिन था और अमिताभ ने अपना बर्थडे मनाया था।

यह भी पढ़ें : Bollywood News: रानी मुखर्जी की दुर्गा पूजा में शामिल हुईं श्वेता और जया बच्चन, लोगों ने किया ट्रोल

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पर चलाया था मोंटाज

अमिताभ के बर्थडे के उपलक्ष्य में ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पर बर्थडे स्पेशल एपिसोड के बैनर तले बच्चन फैमिली का एक खास पारिवारिक मोंटाज यानी वीडियो भी चलाया गया था, जिसमें अमिताभ के दामाद यानी उनकी बेटी श्वेता के पति निखिल नंदा भी दिखाई दिए। इसके अलावा इसमें आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान भी नजर आए, पर बहू ऐश्वर्या राज्य नहीं दिखीं।

छह महीने से तलाक की खबरें

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच बीते लगभग छह महीने से तलाक की खबरें आ रही हैं, जिसके चलते बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार में सब कुछ अच्छा नहीं है। परिवार में टूट की रिपोर्टें आ रही हैं। ऐसे कई मौके आए भी जब कई पारिवारिक कार्यक्रमों में अभिषेक बच्चन अलग तो ऐश्वर्या राय अलग दिखीं। हालांकि बीच-बाच में कभी ऐसा भी देखने को मिला कि बच्चन पविार में किसी तरह की कोई खटास नहीं है।

तलाक की बातों पर नहीं कोई प्रतिक्रिया

बच्चन परिवार में भले अनबन की खबरें आ रही हों लेकिन फैमिली की तरफ से अब तक इस संबंध में कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। न ही ऐश्वर्या ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। जबकि कई ऐसे मौके आ चुके हैं जब ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ नहीं दिखे हैं। हाल ही में जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ रानी मुखर्जी की दुर्गा पूजा में दिखी थीं।

ऐश्वर्या ने किया था बर्थडे विश 

बता दें कि ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश भी किया था। उन्होंने अपनी और बेटी आराध्या बच्चन की तरफ से सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अमिताभ को विश किया था। साथ में ऐश्वर्या ने लिखा था, जन्मदिन मुबारक पा-दादाजी भगवान हमेशा खुश रखे। लेकिन मोंटाज में ऐश्वर्या की गैर-मौजूदगी ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं और अब उनके बीच तलाक की चर्चा हर तरफ हो रहे।

शो में आमिर और जुनैद को देख हर कोई हैरान 

आमिर और जुनैद को शो में देख हर कोई हतप्रभ था। आमिर ने बर्थडे सरप्राइज देने के मकसद से अमिताभ व उनके परिवार की तस्वीरों वाली एक शोरील यानी वीडियो बनाई और इसमें अमिताभ के लिए एक सरप्राइज मैसेज भी दिया था। इस वीडियो में आमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन की शादी के फोटो के अलावा अभिषेक और श्वेता बच्चन के साथ वाली तस्वीरें थीं। यही नहीं, इसमें अमिताभ के पोते-पोतियों, अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली नंदा व आराध्या के साथ तस्वीरें भी थीं। इस वीडियो में अगस्त्य व नव्या नवेली नंदा और अभिषेक ने अमिताभ बच्चन को स्पेशल बर्थडे मैसेज भी दिया था। ऐश्वर्या तस्वीर में भी नहीं दिखीं।

यह भी पढ़ें : Bollywood News: ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन को यह पैगाम भेजकर अनबन की अफवाहों पर फिर लगाया विराम