Bollywood News: ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन की वजह से मना से ठुकरा दी थी ‘हैप्पी न्यू ईयर’

0
260
Bollywood News ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन की वजह से मना से ठुकरा दी थी ‘हैप्पी न्यू ईयर’
Bollywood News : ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन की वजह से मना से ठुकरा दी थी ‘हैप्पी न्यू ईयर’

Aishwarya Rai On Film ‘Happy New Year’, आज समाज, मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। एक दौर ऐसा था जब ऐश्वर्या डायरेक्टर की पहली पसंद होती थीं। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो उन्हें आफर तो हुई, पर उन्होंने फिल्म को करने से इनकार कर दिया। वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिन्हें वह करना चाहती थीं, लेकिन किसी मजबूरी की वजह से उन्हें इनके लिए फिल्ममेकर्स को इनकार करना पड़ा। कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ऐसी ही फिल्म है जिसे उन्होंने अभिषेक बच्चन की वजह से मना कर दिया था। इसके कारण का एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया था।

2014 में रिलीज हुई थी ‘हैप्पी न्यू ईयर’

‘हैप्पी न्यू ईयर’ वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी। हालांकि एश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ भी कई फिल्में की हैं। तो फिर उन्होंने फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को करने से मना क्यों किया? इस सवाल का जवाब अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है। उन्होंने फिल्म छोड़ने की वजह अभिषेक बच्चन को बताया था। तो आपको बताते हैं कि किस वजह से अभिषेक उन्होंने फिल्म छोड़ी थी।

जानिए एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ने की क्या बजह बताई

फिल्म के आॅफर के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा है- हां मुझे फिल्म आॅफर हुई थी और इसमें मैं काम करती तो यह एक मजेदार ट्रिप जैसा होता। काफी मजा आता, पर यह मेरे और अभिषेक बच्चन के लिए काम नहीं करती। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में हमारी जोड़ी साथ नहीं होती।

फिल्म में एक ही फीमेल लीड

ऐश्वर्या ने कहा, फिल्म में शाहरुख के आपोजिट दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म में एक ही फीमेल लीड है और अभिषेक के आपोजिट कोई नहीं तो मेरे और अभिषेक के लिए बहुत अजीब हो जाता कि मैं फिल्म में रहती और अभिषेक के भी फिल्म में रहते हुए मेरी जोड़ी किसी और के साथ बनती, इसलिए मैंने फिल्म की कहानी सुनने के बाद इसे रिजेक्ट कर दिया थी। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के अलावा विवान शाह, सोनू सूद और बोमन ईरानी थे। फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिला, पर इसके बावजूद मेकर्स ठीक-ठाक कमाई कर गए थे।

वर्कफ्रंट : 2023 में आई ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में नजर आईं

ऐश्वर्या राय पिछली बार साल 2023 में आई ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में नजर आई थीं और तबसे उन्होंने कोई प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है। वह बीते कई सालों से केवल सिलेक्टिव फिल्में ही कर रही हैं। पिछले दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों अपने रिश्ते में चल रही उथल पुथल की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थे, पर जूनियर बी ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने अपनी अंगुठी दिखाते हुए कहा था, मैं अभी भी शादीशुदा हूं।