Bollywood News: पंजाब के बाद अब इस राज्य में ‘इमरजेंसी’ पर संकट के बादल

0
327
Bollywood News पंजाब के बाद अब इस राज्य में ‘इमरजेंसी’ पर संकट के बादल
Bollywood News : पंजाब के बाद अब इस राज्य में ‘इमरजेंसी’ पर संकट के बादल

Bollywood News, (आज समाज), नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर संकट के बादल बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब के बाद अब एक कांग्रेस शासित प्रदेश में इस मूवी को प्रतिबंधित करने का मांग उठने लगी है। तेलंगाना में फिल्म बैन होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कोई अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है।

एसजीपीसी भेज चुकी है नोटिस

गौरतलब है कि ‘इमरजेंसी’ के रिलीज को लेकर पंजाब में पहले ही सिख समुदाय विरोध कर रहा है। तेलंगाना सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने हाल ही में बताया है कि फिल्म के प्रतिबंध को लेकर सरकार फैसला ले सकती है। शरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा था।

सिख समुदाय के चित्रण पर चिंता

दरअसल, सिख समुदाय के 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर से इस फिल्म को लेकर मुलाकात की। इस दौरान फिल्म में सिख समुदाय के चित्रण पर चिंता जाहिर की गई। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। सिख समुदाय ने दावा किया कि फिल्म में सिखों को आतंकी और राष्ट्र-विरोधी के रूप में दर्शाया गया है।

‘इमरजेंसी’ को अक्रामक बताया

सिख समुदाय ने ‘इमरजेंसी’ को अक्रामक भी बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के रिलीज होने के बाद उनके समुदाय की छवि को नुकसान हो सकता है। प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद मोहम्मद अली शब्बीर ने मुख्यमंत्री से तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगाने पर विचार करने का अनुरोध किया है। कानूनी सलाह पर विचार करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

एक्ट्रेस ने 2021 में की थी घोषणा

कंगना रनौत ने 2021 में फिल्म ‘इमरजेंसी’ की घोषणा की थी। उन्होंने साफ किया था कि ाले ही यह एक राजनीतिक नाटक है, पर यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। एक्ट्रेस ने फिल्म में केवल लीड रोल ही नहीं बल्कि इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी निभाई है।

कंगना के अलावा ये किरदार

‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं। श्रेयस तलपड़े जहां अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आएंगे तो वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नजर आएंगे।