आज समाज डिजिटल, Bollywood News: आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी को एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची का नाम इस जोड़े ने तविशा रखा है। पिछले कुछ दिनों से फैंस तविशा का चेहरा दिखाने का इंतजार कर रहे है हालांकि अब ये इंतजार खत्म हो चुका है। क्युकि कुछ समय पहले 24 अप्रैल को आदित्य नारायण ने तविशा की एक झलक दिखाई थी जिसके बाद से फैंस तविशा का चेहरा दिखाने का इंतजार कर रहे है।
आदित्य नारायण ने शेयर तस्वीर
फैंस का तविशा को देखने का इंतजार पूरा हो गया है। हाल ही में आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे आदित्य नारायण ने तविशा की एक तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में तविशा ने सफ़ेद राग के कपडे पहने है और सर पर हेयरबैंड लगया हुआ है। तविशा एक बकेट में लेटी हुई है। तविशा काफी सुंदर और क्यूट लग रही है।
तविशा की झलक
इससे पहले जब आदित्य ने सोशल मीडिया पर तविशा की झलक दिखाई थी तब तविशा श्वेता अग्रवाल की गोद में थी और पीछे ही आदित्य भी बैठे हुए है। और दोनों ही अपनी नन्ही सी आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। यह एक फैमिली पिक्चर थी। फैंस ने इस फैमिली पिक्चर पर काफी तारीफ की थी। यह खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई थी।
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक