Bollywood News: तीन साल के अफेयर के बाद अलग हुए एक्ट्रेस जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा

0
409
Bollywood News तीन साल के अफेयर के बाद अलग हुए एक्ट्रेस जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा
Bollywood News : तीन साल के अफेयर के बाद अलग हुए एक्ट्रेस जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा

Actress Zarine Khan & Shivashish Mishra Relationship, (आज समाज), मुंबई: एक्ट्रेस जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा के बीच ब्रेकअप हो गया है। बता दें कि जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और वह पिछले 3 वर्ष से बिग बॉस 12′ फेम शिवाशीष मिश्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि उन्होंने कभी अपने इस रिश्ते को खुलकर कबूल नहीं किया। जरीन खान के एक करीबी दोस्त ने शिवाशीष मिश्रा के साथ उनके ब्रेकअप की पुष्टि है।

सोशल मीडिया से भी किया अनफॉलो

जरीन और शिवाशीष ने सोशल मीडिया से भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये ब्रेकअप इसी साल फरवरी व मार्च में हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवाशीष के बर्थडे से कुछ दिन पहले ही कपल अलग हो गया था। दोनों ने 2021 के आसपास डेटिंग शुरू की थी।

जानिए  2021 में जरीन ने क्या कहा था

2021 में जरीन ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा था कि हम एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम एक जैसे लोग हैं और एक-दूसरे की कंपनी को पसंद करते हैं. देखते हैं यह कहां जाता है। जरीन ने कहा था-मैं उनसे साल की शुरूआत में मिली थी, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और बस इतना ही। उन्होंने यह भी कहा था, डेटिंग हो या न हो, हम सबसे अच्छे दोस्त हैं।

हाल ही में जरीन ने शादी को लेकर बात की

बता दें कि हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट पर जरीन ने शादी को लेकर बात की थी। जब भारती ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें शादी के प्रस्ताव मिलते हैं, तो उन्होंने कहा, कोई भी मेरे सामने आकर संपर्क नहीं करता है। अगर वे कोशिश कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता। मुझे नहीं करनी कोई शादी।

मेरे जीवन की विडंबना यह है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती। उन्होंने आगे कहा था कि आजकल चीजें जैसी देखने को मिलती हैं, उसमें 3 महीने में ही शादी के बाद छोड़ दिया जाता है। जैसे इंसान स्वाइप करके खाना आॅर्डर कर रहे हैं। वैसे ही इंसान को भी स्वाइप कर रहे हैं। दुनिया बहुत अजीब हो गई है।