Bollywood News: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने स्वीकारी शादी से पहले मां बनने की बात

0
268
Bollywood News: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने स्वीकारी शादी से पहले मां बनने की बात
Bollywood News: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने स्वीकारी शादी से पहले मां बनने की बात

Actress Mrunal Thakur, (आज समाज), नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो विवाह के बंधन में बंधने से पहले ही मां बन गई हैं। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी इन्हीं में से एक हैं। 32 वर्षीय इस अभिनेत्री ने शादी से पहले खुशी-खुशी एक बेटी की मां बनने की बात स्वीकार कर ली है। सुनकर भले यकीन न हो, लेकिन यह हकीकत है कि मृणाल ठाकुर एक बच्ची की मां बन गई हैं।

इन स्टार के साथ जुड़ चुका है नाम

मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकार किया है कि वह आठ साल की एक बच्ची की मां हैं और अब जो भी बच्चा उनके यहां आएगा वह उनका दूसरा बच्चा होगा। मृणाल की इस स्वीकारोक्ति का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि मृणाल ठाकुर का नाम सिंगर बादशाह, कुशाल टंडन और सिद्धांत चतुवेर्दी जैसे स्टार्स के साथ जुड़ चुका है।

विराट कोहली के प्रति भावनाएं रखने की भी थीं खबरें

हाल ही के दिनों में खबर सामने आई थी कि मृणाल विराट कोहली के प्रति भावनाएं रखती थीं, लेकिन उन्होंने इन खबरों का खंडन कर ऐसे समाचार न चलाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, ‘स्टॉप इट ओके’। इन खबरों के बीच अब वह वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक नन्ही बच्ची को अपना बताते हुए कहती हैं कि वह मेरा पहला बच्चा है।

जानिए वीडियों में क्या बोल रहीं मृणाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक्ट्रेस मृणल कहती हैं- वो मेरी पहली बच्ची है, अब जब भी मेरा बच्चा होगा वो दूसरा होगा, क्योंकि वो मेरी पहली औलाद है। बेटी बहुत अच्छी है और बस वह आंखों से ही बोलती है। उससे सीखना बहुत खूबसूरत है, उस नादान को नहीं पता कि उसने मुझे सिखाया है।

बच्ची न तो गोद ली है, न मृणाल ने बच्ची को जन्म दिया है

मृणाल ठाकुर जिसको अपनी पहली संतान के रूप में स्वीकार कर चुकी हैं। उनकी उम्र 8 साल है। आप अगर सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस ने बेबी को गोद लिया हो, तो बता दें कि ये बच्ची न तो गोद ली गई है और न ही मृणाल ने बच्ची को जन्म दिया है। ये बच्ची बल्कि चाइल्ड एक्ट्रेस कियारा खन्ना हैं। मृणाल ने कियारा के साथ साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हाय नन्ना’ में काम किया था। इस फिल्म में मृणाल ‘यशना’ के रोल में नजर आई थीं और कियारा ने ‘माही’ का किरदार निभाया था।