Bollywood News: क्रिसमस मनाने अबू धाबी पहुंची ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें

0
158
Bollywood News: क्रिसमस मनाने अबू धाबी पहुंची ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें
Bollywood News: क्रिसमस मनाने अबू धाबी पहुंची ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें

Hina Khan News, आज समाज डेस्क: बीते कुछ महीनों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान क्रिसमस मनाने इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी पहुंची हैं। उन्होंने वहां से होटल में ठहरने व अन्य जगहों पर जश्न मनाने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अभिनेत्री कैंसर का उपचार करवाने के साथ-साथ अपने वर्क कमिटमेंट्स पर भी पूरा फोकस कर रही हैं जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।

अभिनेत्री ने लिखा, ‘हैलो दिसंबर’, इमोजी बनाया 

तस्वीरों में दिख रहा है कि हिना किस तरह क्रिसमस-2024 का लुत्फ उठा रही हैं और कैसे वह इस वर्ष को अलविदा कह रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘हैलो दिसंबर।’ इसके साथ में एक्ट्रेस ने क्रिसमस ट्री का इमोजी बनाया। तस्वीरों को देखकर एक्ट्रेस के फैंस दिल खोलकर उनके ऊपर प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस के कुछ फैंस उन्हें हैप्पी क्रिसमस कर रहे हैं तो कुछ साथी हिना का रोग से लड़ने के लिए हौसला बढ़ा रहे हैं।

पढ़िए हिना की  तस्वीरें देख क्या लिख रहे उनके फैंस

होटल से शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री सफेद और नीले रंग के ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘तुम क्रिसमस की लड़ियों से भी अधिक चमक रही हो।’ उनके एक अन्य प्रशंसक ने लिखा-‘तुम्हें देखकर मेरे चेहरे पर खुशी आ जाती है। उसने लिखा- आप हमेशा खुश रहें और जल्द से जल्द ठीक हो जाओ’ हिना के एक फैन ने लिखा, हैप्पी क्रिसमस, कितनी प्यारी लग रही हो।

‘तुम हिम्मत रखो, मैं तुम्हारा हाथ थामे रहूंगी’ : महिमा चौधरी 

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने लिखा- ‘तुम हिम्मत रखो, मैं तुम्हारा हाथ थामे रहूंगी’। गौरतलब है कि हिना खान को जब से कैंसर का पता चला है तब से वह लगातार फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देती रही हैं। इतनी गंभीर बीमारी होने पर भी हिना हमेशा खुश नजर आती हैं। यह हर किसी के लिए प्रेरणा से कम नहीं है। वहीं

बता दें कि हाल ही में हिना खान का नाम गूगल की टॉप 10 सर्च सूची में आया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि वह हेल्थ इशूज से जूझ रही हैं, इसलिए यह उनके लिए कोई खुशी अथवा गर्व की बात नहीं है।

ये भी पढ़ें : Hina Khan Updates: कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस नई समस्या से पीड़ित, छूटा खाना-पीना