Bollywood News: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा

0
585
Bollywood News अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा
Bollywood News : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा

Paris Fashion Week, (आज समाज) मुंबई: जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की एक झलक पाने को हमेशा उनका हर कोई प्रशंसक बेताब रहता है। हाल ही में ऐश्वर्या राय ने पेरिस फैशन वीक में एक शानदार लाल गाउन में जलवा बिखेरा है। एक्ट्रेस का अंदाज देखकर लोगों को उनका मिस वर्ल्ड का पुराना अवतार भी इस दौरान याद आ गया।

बालों को छोड़ा है ढीला व खुला

ऐश्वर्या राय ने लाल रंग की बैलून हेम ड्रेस पहनी थी और इसके साथ एक ट्रेन जुड़ी थी। इस ड्रेस पर ‘वी आर वर्थ इट’ लिखा था, जो एक्ट्रेस के जरिए प्रतिनिधित्व किए जाने वाले ब्रांड लोरियल पेरिस की टैगलाइन है। अभिनेत्री ने अपने बालों को ढीला व खुला छोड़ा है। साथ ही हमेशा की तरह उन्होंने बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई है।

चारों तरफ फंस रहा था गाउन

ऐश्वर्या राय के कई फैंस को उनका यह लेटेस्ट लुक अच्छा नहीं लगा है। पहले तो एक्ट्रेस का गाउन उनके चारों तरफ फंस रहा था। उसके बाद जैसे ही वह स्टेज में पहुंचीं, ड्रेस में लगी ट्रेन में कुछ खराबी आ गई और आखिर में, ट्रेन अलग तरह से उनसे जुड़ गई। ऐश्वर्या राय की टीम ने इसके बाद रैंप पर आखिरी बार देखने के लिए उसे ठीक करने में जल्दबाजी की।

जानें क्या लिखते हैं यूजर्स

एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे लगा कि एश्वर्या राय बच्चन की यह ड्रेस कहीं पुरी तरह से ही न खुल जाए, लेकिन ड्रेस सच में काफी अनकंफर्टेबल है। दूसरे ने लिखा, इस ड्रेस में एक्ट्रेस ठीक से चल तक नहीं पा रही है। यह बिल्कुल हॉट एयर बैलून जैसे दिख रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं सर्दियों में बेड से ऐसे ही बाहर निकलता हूं।

एक्ट्रेस के कॉन्फिडेंस की तारीफ 

हालांकि, कुछ यूजर्स ने ऐश्वर्या राय के कॉन्फिडेंस की काफी तारीफ की है और उनके अंदर उन्हें अभिनेत्री का मिस वर्ल्ड का उनका पुराना अवतार याद आ गया। बता दें कि ऐश्वर्या ने हाल ही में, मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में अपनी भूमिका के लिए एसआईआईएमए-2024 में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है। वहां उनकी बेटी अराध्या बच्चन भीड़ में सबसे बड़ी चीयरलीडर बनकर मां का हौसला बढ़ाती दिखी थीं।

यह भी पढ़ें : Deepika Ranveer News: दीपिका पादुकोण और रणवीर के घर आई नन्हीं परी