‘Kahaan Shuru Kahaan Khatam’, (आज समाज), मुंबई: ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी की फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर दर्शकों को एक जीवंत और मजेदार सफर पर ले जाने का वादा करता है। भारत के एक छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर बनी ‘कहां शुरू कहां खतम’ में ध्वनि भानुशाली को सिल्वर स्क्रीन पर एक नए चेहरे के रूप में पेश किया गया है, जो अपने चार्म और एनर्जी से लोगों का दिल जीत रही हैं।
फिल्म हंसी और दिल को छू लेने वाली है, जो दर्शकों को यादगार पलों और मस्ती-मजाक से भरपूर एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाती है। ट्रेलर में फिल्म की अप्रत्याशित घटनाओं, आकर्षक डायलॉग्स और एक ऐसी फील-गुड वाइब का स्वाद मिलता है, जिस पर खुद को कंट्रोल कर पाना मुश्किल है।
एक शादी की पृष्ठभूमि में ध्वनि और आशिम एक भागी हुई दुल्हन और शादी में खलल डालने वाले के रूप में स्क्रीन पर छा जाते हैं, जो ह्यूमर, केमिस्ट्री और मजेदार टेंशन का मेल लेकर आते हैं। कहानी में तब एक अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट आता है, जब उनकी दुनिया टकराती है और ये सब मिलकर एक ‘अरेंज्ड एक्सीडेंटल लव स्टोरी’ की शुरुआत करता है, जो सरप्राइजेज और ट्विस्ट् से भरा है।
कहानी में और भी रंग और गहराई जोड़ने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की टीम इसमें नजर आएंगी। इन फिल्मी हस्तियों में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा शामिल हैं। सौरभ दासगुप्ता के निर्देशन में बनी लक्ष्मण उटेकर की ‘कहां शुरू कहां खतम’ 20 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व गणतंत्र दिवस का जिक्र PM Modi Radio Programme, (आज…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…