Shraddha Kapoor and Rajkumar Rao starrer ‘Stree 2’, (आज समाज), मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ 600 करोड़ के लक्ष्य पर पहुंचने से कुछ ही कदम दूर हैं। बता दें कि इन दिनों सिनेमाघरों में दो चर्चित फिल्में लगी हैं। इनमें ‘स्त्री 2’ और दूसरी दलपति विजय अभिनीत साउथ फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम’ (गोट) है। ‘स्त्री 2’ को बॉक्स आफिस पर रिलीज का एक महीना पूरा करने जा रही है, पर इसकी चमक अब भी बरकरार है।
- ब्लॉकबस्टर बन चुकी है ‘स्त्री 2’
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुई थी रिलीज
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और इसकी कमाई अब भी करोड़ों में हो रही है और इसका लक्ष्य अब 600 करोड़ क्लब में नाम दर्ज कराना है। वहीं, बड़े बजट में बनी गोट भी औसत प्रदर्शन कर रही है। महीने बाद भी ‘स्त्री 2’ जितना कमा रही है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि यह 600 करोड़ का लक्ष्य भी बहुत जल्द हासिल कर ही लेगी।
दर्शकों के लिए इस साल बड़े तोहफे से कम नहीं ‘स्त्री 2’
इस साल मनोरंजन के लिए तरस रहे और एक अच्छी फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को ‘स्त्री 2’ तो मानो एक बड़ा तोहफा मिल गया है। रिलीज के पहले ही दिन इसने बंपर शुरुआत की और दूसरे दिन तो फिल्म 100 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हो गई। चौथे दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। देखते ही देखते इसने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और अब अगला लक्ष्य 600 करोड़ रुपए है।
पिछले कल 2.75 करोड़ रुपए कमाए
‘स्त्री 2’ ने इस बुधवार यानी पिछले कल करीब 3 करोड़ रुपए का कारोबार किया और पिछले कल वाला गुरुवार इसका पांचवां गुरुवार था व रिलीज का 29वां दिन था। गुरुवार को फिल्म की कमाई 2.75 करोड़ रुपए रही है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 539.35 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए के करीब बताया जा रहा है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
‘गोट’ ने कल किया 6.50 करोड़ का कलेक्शन
दलपति विजय की फिल्म ‘गोट’ भी मेगा बजट फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे करीब 400 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। हालांकि, इसकी कमाई बजट के मुताबिक शानदार तो नहीं कही जाएगी, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन खराब भी नहीं है। गुरुवार को यानी कल आठवें दिन वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी ‘गोट’ ने 6.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म को टोटल कारोबार अब 177.75 करोड़ रुपए हो गया है। वीकएंड पर एक बार फिर कमाई बढ़ने के आसार हैं।