Bollywood Film ‘Stree 2’: 600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ‘स्त्री 2’

0
347
Bollywood Film 'Stree 2' 600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ‘स्त्री 2’
Bollywood Film 'Stree 2' : 600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ‘स्त्री 2’

Shraddha & Rajkumar Starrer Film ‘Stree 2’, (आज समाज), मुंबई: देश और विदेश में बॉक्स आफिस पर शुरू से धमाकेदार कमाई कर रही ‘स्त्री 2’ 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। मैडॉक फिल्म्स ने मंगलवार को आफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-आफिस पर 589 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पिछले कल का शुरुआती कलेक्शन मिलाकर यह फिल्म 600 करोड़ में शामिल हो चुकी है।

घरेलू बॉक्स आफिस पर कल कमाए इतने करोड़

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन मंगलवार को डॉमेस्टिक बॉक्स-आॅफिस 11.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया। वहीं रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने 291.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपए कमाए।

‘स्त्री’ का सीक्वल है ‘स्त्री 2’

‘स्त्री 2’ 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। इसने बॉक्स-आफिस को हिलाकर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म महज 50 करोड़ के बजट में बनी है। ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का धमाकेदार कैमियो दिखा था।