नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला आत्महत्या से हत्या और ड्रग्स कनेक्शन तक पहुंच चुका है। हालांकि अभी भी इस मामले में अभी जांच जारी है और सच्चाई को सामनेलाने का प्रयास जारी है। सीबीआई इसमें अपनी जांच कर रही है। इस बीच नारकोटिक्स डिर्पांटमेंट ने इसमेंकार्रवाई करतेहुए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक को गिरफ्तार कर लिया। अब इसमें बॉलीवुड के भी कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा है। जिसकेबाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन में को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मुद्दो को संसद में भी उठाया गया। जिसे लेकर बॉलीवुड भी दो फाड़ होता दिख रहा है। बॉलीवुड अभिनेता और लोकसभा सांसद रवि किशन ने जहां ड्रग्स मामले को लेकर लोकसभा में बयान दिया। वहीं राज्यसभा सांसद जया बच्चन केबॉलीवुड के पक्ष मेंबयान दिया और कहा कि जो लोग याहं से ही पैसे कमाते है और इसे गटर कह रहे हैं। वहीं रवि किशन ने आज कहा कि देश की जवानी को ड्रग्स से बचाने की जरूरत है। रवि किशन ने कविता वाले अंदाज में बुधवार सुबह ट्वीट किया और कहा, ‘रोक दो नशे के दरिया में, बहते हुए पानी को। अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को।।वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा।नशे की लत से तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा।।’