Bollywood drugs case- NCB raid at famous comedian Bharti Singh’s house, summons issued for questioning: बॉलीवुड ड्रग्स मामला-फेमस कॅमेडियन भारती सिंह के घर पर एनसीबी की छापेमारी, पूछताछ के लिए समन जारी

0
363

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के साथ ही उसमें ड्रग्स मामला मिलने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी थी। जिसमें अब तक कई सितारों से पूछताछ हो चुकी है। अब एनसीबी ने शनिवार को फेमस कॉमेडियन भारती सिंह केघर पर छापेमारी की। साथ ही भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल और फिल्म निमार्ता फिरोज नाडियावाला के घर पर भी ड्रग्स की जांच केसंबंध मे ंछापेमारी की थी। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से 13 नवंबर को एनसीबी ने सात घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। बाद मेंरामपाल ने मीडिया से कहा था कि मादक पदार्थ से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरे आवास पर जो दवाइयां मिली थी, उसकी पर्ची मेरे पास है और पर्ची को एनसीबी अधिकारियों को सुपुर्द किया जा रहा है। गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल बार्टल को 12 नवंबर को पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आधिकारिक सूचना मिलने के आधार पर हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के ड्रग्स लेने और रखने के मामले जांच शुरू की है।