आज मशहूर कमेडियन भारती सिंह के मुंबइ स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने छापेमारी की थी। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के मुंबई स्थित फ्लैट से टीम ने गांजा बरामद किया। जिसके बाद दंपती को हिरासत में लिया गया है। आज ड्रग्स जांच एजेंसी द्वारा मुंबई के अन्य कई इलाकों में भी छापेमारी की गई। अंधेरी, लोखंडवाला और वसोर्वा सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर एनसीबी की टीम ने छापे मारी की। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि भारती और उनके पति को एनसीबी ने मादक पदार्थों के सेवन के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों को आगे की जांच के लिए एनसीबी अपने जोनल कार्यालय लेकर गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक ड्रग पैडलर एनसीबी की गिरफ्त में आया था जिसकी निशानदेही पर भारती के घर पर छापेमारी की गईऔर वहांमादक पदार्थपाया गया। बताया जा हरा है कि छापेमारी में जो मादक पदार्थ मिला है वह गांजा है। गौरतलब है कि बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंग्ल सामने आया था जिसके बाद से बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों से लागातार एनसीबी पूछताछ कर रही हैऔर छापेमारी भी जारी है।