Aaj Samaj (आज समाज), Bollywood Actress Malaika Arora, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक बार फिर पैपराजी के कमरे में कैद हो गईं। हाल ही में वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आर्इंं, जहां से उनकी कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें उनका स्वैग जमकर नजर आ रहा है।

जींस और शर्ट पहनी थी

मलाइका ने जींस और शर्ट पहनी थी और शर्ट का बटन खुला था। मलाइका ने जिस तरह से जिस अंदाज में शर्ट के बटन खुले रखे थे, उनका यह अंदाज उनके कुछ फैंस को पसंद आया तो कुछ ने हमेशा की तरह उन्हें खरी खोटी सुनाई।

कपड़ों ने खींचा सभी का ध्यान

हमेशा की तरह इस बार भी मलाइका ने कैमरे के सामने कई पोज दिए, लेकिन इस बार पोज से ज्यादा खास बात उनके पहने हुए कपड़ों में रही, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री को देखते ही पैपराजी एक्टिव हो गए, और उन्होंने मलाइका के कार से उतरने से लेकर एयरपोर्ट तक जाने तक उनकी तस्वीर खींची।

शर्ट के अंदर पहना था क्रॉप टॉप

इस शर्ट के अंदर मलाइका ने क्रॉप टॉप पहना हुआ था, जिसे वह फ्लान्ट कर रहीं थीं। अभिनेत्री की कई तरह की तस्वीर सामने आई हैं, जिनमें उनकी अदाओं को देख फैंस ने तारीफ भी की है। ड्रेसिंग सेंस के अलावा मलाइका की स्माइल ने भी लोगों को आकर्षित किया।

मलाइका फिल्मों में कम और रियलिटी शो को जज करते हुए या फैशन शो में ज्यादा नजर आती हैं। साल 2022 में उनके नाम पर बना वेब शो मूविंग इन की मालिका शुरू हुआ था। इस शो में उनकी प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को भी दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook