Bollywood actress Kangana Ranaut gets security for Y category: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मिली वाई श्र ेणी की सुरक्षा

0
414

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच एक के बाद एक ताबड़तोड़ आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे। कंगना ने ट्विटर के जरिए संजय राउत को साफ तौर पर चुनौती दी थी कि और कहा था कि किसी बाप की नहीं है मुंबईनौ तारीख को मुंबई आ रही हू जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो…..अब अभिनेत्री कंगना रनाउत को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गईहै। सूत्रों के अनुसार 9 सितंबर की उनकी मुंबई वापसी से ठीक पहले उन्हें केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस बात की पुष्टि खुद अभिनेत्री ने अपने ट्वीट के जरिए की। उन्होंनेदेश के गृहमंत्री अमित शाह को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने अपनेट्वीट में लिखा ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा। मैं गृहमंत्री अमित शाह जी की आभारी हूूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’ बता दें कि कंगना बिंदास होकर अपनी बात को रखती हैं। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स और नेपोटिज्म आदि मुद्दों पर लगातार खुलकर बात की है। वह सुशांत सिंह की मौत को लेकर भी न्याय की मांग करती रहीं हैं। इन सबके बीच मामला राजनीतिक होता जा रहा है। संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग तब तेज हुई जब कंगना रनौत ने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें मुंबई में असुरक्षित महसूस होता है। जिसके बाद कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसके बाद से ही कंगना रनौत शिवसेना के निशाने पर हैं।