इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:

गंगाजल’, ‘लगान व अपहरण जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके जाने माने बॉलीवुड स्टार यशपाल शर्मा युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित रत्नावली के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया से सीधे फ्लाइट से रत्नावली महोत्सव में पहुंचे जहां ऑडिटोरियम हॉल उनके पहुंचने पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच पर कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. महासिंह पूनिया, राजूमान, रामपाल बल्हारा, डॉ. गुरचरण सिंह मौजूद थे।

नाम ही काफी है दादा लख्मी का

बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि बस आप सभी को कहना है 8 नवम्बर, एक त्योहार है। नाम ही काफी है दादा लख्मी। उन्होंने कहा कि जितना प्यार आपने दिया है बाहर फिल्म की इतनी पब्लिसिटी कर रखी है। जब मेहनत सफल हो जाती है तो अच्छा लगता है। मैने तो अपना काम कर दिया है अब आपको फिल्म देखकर अपना काम करना है। यह मेरा वर्ष 2016 का एक सपना था जो अब पूरा हुआ है। लेखक राजू मान, प्रोड्यूसर रवीन्द्र राजावत, रामपाल बल्हारा, जनार्दन शर्मा का भी इस फिल्म में बहुत योगदान है। इस फिल्म में डॉ. महासिंह पूनिया का भी रोल है। बाहर इनका पोस्टर भी लगा है। आप में से भी कोई यहां प्रकाश झा बैठा होगा अगर आप कोई चीज ठान लो यदि आपके अंदर जोश जुनून है तो दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। चाहे लोग जितना भी मजाक उडाएं भला बुरा कहें कितना ही गिराने की कोशिश करें इससे आपकी ताकत दुगनी हो जाएगी और ताकत बढ़ती है आप सफलता प्राप्त करेंगे।

हरियाणा के लोग भी समझ जाओ कि हरियाणवी सिनेमा को

उन्होंने कहा कि बहुत समय से हरियाणवी सिनेमा अच्छी हालत में नहीं था क्योकि दर्शक नहीं थे लेकिन अब धीरे-धीरे पगडी, सतरंगी, छोरियां छोरों से कम नहीं होती, हरियाणा, डीजे वाले बाबू, स्टेज एप जिसमें कई कलाकार काम कर रहे हैं। अब नही तो कभी नहीं। आप छाती ठोक के सभी को कह सकते हैं कि हमने दादा लख्मी फिल्म देखी है। यह बहुत बड़ी ताकत है इस फिल्म की। दुनिया ने तो जर्मनी, फ्रांस आदि विदेशों में लोगों ने इस फिल्म को समझ लिया है हरियाणा के लोग भी समझ जाओ कि हरियाणा सिनेमा में क्या बात है। कल यह मत कहना कि हरियाणा सिनेमा ने उन्नति नहीं की। यदि आपने यह समझ लिया तो सब जगह दुनिया में हरियाणवी सिनेमा का डंका बजेगा। उन्होंने जय हरियाणवी सिनेमा का नारा लगवाया, युवाओं ने हाथ खड़े करके हामी भरी की वो यह फिल्म देखेंगे। उन्होंने कहा कि यूं हाथ खड़े करने से बात नहीं बनेगी टिकट खरीद के उसका स्क्रीन शाट भेजकर उनके फेसबुक पर भेजे। उन्होंने रत्नावली जिंदाबाद के नारे लगवाए और कहा कि यह हुंकार है। उन्होंने बताया कि पगडी फिल्म देखकर वो हिल गए थे। वे सांगी के ऊपर फिल्म बनाना चाह रहे थे तो राजू मान ने बताया कि दादा लख्मी से ऊपर कोई सांगी नहीं है। बालीवुड व साउथ में भी दादा लख्मी फिल्म की चर्चा है।

इस अवसर पर मौजूद

उन्होंने बताया कि अंदर सच्चाई नहीं तो आंखो में साफ दिख जाएगा आप अकेले हो किसी की नकल नहीं करनी चाहिए आप अपनी पहचान बनाओ। फेल पास माईने नहीं रखता, 98 प्रतिशत वाला ही बेस्ट विद्यार्थी है यह दिमाग से निकाल दो ऐसा नहीं है असली पढ़ाई कुछ और है। उन्होंने मंच पर लख्मी फिल्म टीम के कलाकार इशू गौड़, गिरजा शंकर, पवन जुलाना बुलाया दर्शकों ने पूरी टीम के लिए तालियां बजाई। मंच का संचालन डॉ. विवेक चावला ने किया। इस मौके पर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. आरपी सैनी, डॉ. महासिंह पूनिया, राजूमान, रामपाल बल्हारा, डॉ. गुरचरण सिंह मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : हकेवि में स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि पर हवन आयोजित

ये भी पढ़ें : डीएलएस की ओर से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में जागरूकता रैली का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook