बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की परेशानी सुन कही ये बात

0
419
sonu sood
sonu sood

गरीबों के मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। कोरोना महामारी में उन्होंने हजारों लोगों की परेशानियों को सुना और उसे दूर करने की भी कोशिश की। सोनू सूद के घर ‘जनता दरबार’ लगने लगा है। हर रोज लोग उनके घर के बाहर अपनी परेशानियां लेकर खड़े रहते हैं। सोनू सूद लोगों की इन परेशानियों को एक-एक करके सुनते हैं और दूर करने का आश्वासन भी देते हैं। लोगों की इस मुलाकात को सोनू सूद के एक फैन ने वीडयों बनाकर ट्विटर पर साझा किया है। जिसको दिग्गज अभिनेता ने रीट्वीट किया है और खास बात कही है। वीडियो को रीट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, ‘जिस दिन यह भीड़ गायब हो जाएंगी, मैं महसूस करूंगा कि दुखों का अंत हो गया है। परेशान लोगों की मुलाकात से जुड़ा सोनू सूद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह अब अपनी नई सुपरमार्केट खोल चुके हैं। इस सुपरमार्केट का नाम ‘सोनू सूद की सुपरमार्केट’ है। इस वीडियो में वह कहते हैं, ‘कौन कहता है मॉल बंद हो गए हैं। सबसे ज्यादा जरूरी और महंगी सुपरमार्केट यहां हमारे पास रेडी है।  मेरे पास अंडा है जो इस समय 6 रुपये का है। उसके बाद ब्रेड है बड़ी ब्रेड 40 रुपये की है और छोटी ब्रेड 22 रुपये की है।’ सोनू सूद अपने इस वीडियो में आगे कहते हैं, ‘जिसको भी चाहिए वो जल्दी से आर्डर कीजिए, मेरी डिलीवरी का समय हो चुका है। और हां, होम डिलीवरी का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा’ सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा ‘फ्री होम डिलीवरी 10 अंडो पर 1 ब्रेड फ्री’। सोनू सूद का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।