चंबा। चंबा-भरमौर मार्ग पर शुंकु की टपरी के पास बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई और इस हादसे पांच अन्य घायलों को उपचार के लिए भरमौर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शवों को कब्जे में लिया और शिनाख्त शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि उक्त गाड़ी भरमौर की और जा रही थी। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खोया और गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा। एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होने कहा कि चार लोगों की मौत हादसे में हुई है। आगामी जांच जारी है।