कानो। उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में बोको हराम के जिहादियों ने 19 मवेशी चरवाहों को मौत के घाट उतार दिया है। असैन्य मिलिशिया सूत्रों और स्थानीय निवासियों ने रविवार को बताया कि जातीय फलानी चरवाहों के मवेशियों को निशाना बनाकर कई सशस्त्र हमले किए गए जिसके बाद उन्होंने बोको हराम पर हमला किया। इससे कैमरून के साथ लगती सीमा के समीप फुहे गांव में संघर्ष शुरू हो गया। जिहादी विरोधी मिलिशिया के नेता उमर काचाला ने बताया, ”चरमपंथियों ने मुठभेड़ में 19 चरवाहों की गोली मारकर हत्या कर दी।”