Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : जिले के गांव गढ़ सरनाई से लापता 14 साल के किशोर का शव चार दिन बाद बरामद हुआ। किशोर का शव गांव के ही गन्ने के खेतों में गली-सड़ी हालत में मिला। इतना ही नहीं, उसके पैर और पेट को कुत्तों ने खाया हुआ था। क्षेत्र में फैली बदबू से शव पड़े होने का पता लगा। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद  टीम को भी बुलाया। एफएसएल टीम इंचार्ज डॉ. नीलम आर्या ने मौके पर पहुंच कर सभी जरूरी साक्ष्यों को जुटाया। पानीपत अस्पताल से रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों की बोर्ड टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाए जाने के लिए शव भेजा गया है। इस दौरान परिजनों ने हंगामा भी किया। वह शव ले जा रही एंबुलेंस के आगे खड़े हो गए। पुलिस ने उन्हें हटाया।

अब हत्या की धारा जोड़ी गई

वहीं, दूसरी तरफ थाना प्रभारी बिलासा राम का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर पहले अपहरण की धारा में मामला दर्ज था। अब हत्या की धारा जोड़ी गई है। मामले की जांच चल रही है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं है। जल्द ही खुलासा होगा। गांव गढ़ सरनाई के सरपंच वेदपाल ने बताया कि गांव का लापता सौरभ नागपाल 8वीं कक्षा का छात्र था। उसकी गुमशुदगी के बाद से ही पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी में गांव के ही रहने वाले 14 ही वर्ष के संदीप (बदला हुआ नाम) के साथ बबैल गांव की तरफ जाता दिखाई दिया था। जिसके बाद वह पुलिस पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। गुरुवार को जब संदीप से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि उसने ही सौरभ की गला दबाकर हत्या कर दी है और शव को गन्ने के खेतों में फेंक दिया है। पुलिस और परिजन जब साथ लगते गांव बबैल के गन्ने के खेतों में संदीप की निशानदेही पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां सौरभ का शव गली साड़ी हालत में पड़ा हुआ है और कुत्ते शव को नोंच रहे थे।

 

आरोपी के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा

मृतक के पिता राजपाल ने बताया कि उसका इकलौता बेटा 14 वर्षीय सौरभ नागपाल 1 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसके पास मोबाइल फोन भी था। मोबाइल में डले दोनों सिम भी बंद थे। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि उसकी पत्नी का सौरभ को जन्म देते ही निधन हो गया था। उन्होंने आरोपी नाबालिग के परिजनों पर नरबलि देने का आरोप लगाया है। वहीं परिजनों और ग्रामीणों को जब यह पता लगा कि हत्या की इस वारदात को अंजाम गांव के रहने वाले 14 वर्षीय संदीप ने दिया है तो वह भड़क गए। जिसके बाद ग्रामीण इकट्‌ठे होकर आरोपी के घर पर धावा बोलने के लिए बढ़े, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें रोका। तनाव की स्थिति बनती देख मौके पर भारी पुलिस दलबल को बुलाया गया। आरोपी के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook