Faridabad News: फरीदाबाद नहर में मिला नाबालिग का शव

0
95
Faridabad News: फरीदाबाद नहर में मिला नाबालिग का शव
Faridabad News: फरीदाबाद नहर में मिला नाबालिग का शव

पुलिस ने शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 8 के पास से गुजर रही गुरुग्राम नहर में एक नाबालिग लड़के का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव सड़ी-गली हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया।

पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। शव की पहचान होने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस आसपास के एरिया में पूछताछ कर रही है ताकि डूबने वाले बच्चे की पहचान हो सके।

72 घंटे बाद कराया जाएगा शव का पोस्टमार्टम

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 15-16 वर्ष आंकी गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है, जिसे 72 घंटे तक शवगृह में रखा जाएगा। पुलिस ने संबंध में कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है, ताकि फरीदाबाद और आसपास के थानों में दर्ज लापता व्यक्तियों से मिलान किया जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि 72 घंटे में शव की पहचान नहीं होती है, तो पोस्टमॉर्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया जाएगा। स्थानीय पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इसी नहर में एक दिन पहले भी एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान