पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की खुदकुशी की घटना सामने आईहै। जिसके बाद बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदी ग्राम मेंतनाव की स्थिति बन गई है। भाजपा कार्यकर्ता उदय शंकर दूबे का शव नंदीग्राम के भेकुटिया में मिला। उसके घर पर ही वह फांसी के फंदे से झूलता मिला। भाजपा नेताओं ने बताया कि उसे टीएमसी की ओर से धमकियां मिल रहीं थीं। इसे लेकर वह तनाव में था। भाजपा की ओर से उदय शंकर की मौत पर कहा गया कि वह मिथुन चक्रवर्तीद्वारा किए गए रोड शो में शामिल हुआ था। यह रोड शो 30 मार्च को आयोजित किया गया था। जिसके बाद से ही उसे धमकियां मिल रहीं थीं। भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि उदय शंकर को टीएमसी के गुंडों ने मारकर फांसी पर लटकाया है। जबकि टीएमसी इस बात से साफ इनकार कर रही है। टीएमसी ने कहा कि यह दुखद है कि बीजेपी अपने ही कार्यकर्ता की मौत का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। जबकि एक वरिष्ठ टीएमसी नेता नेकहा कि पारिवारिक संकट के कारण उदय शंकर ने अपनी जान दी है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा।