जवाहर कॉलोनी में किराए पर रहता था श्याम सिंह
(आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक शराब ठेके के बाहर व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति शराब पीने का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

पर्वतीय कॉलोनी चौकी इंचार्ज महेश शर्मा ने बताया कि, प्रथम दृष्टि में यह मामला शराब से जुड़ा प्रतीत होता है।मृतक की पहचान श्याम सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। श्याम सिंह हाल में फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में किराए पर रहता था। श्याम सिंह का परिवार इस समय किसी काम से बिहार गया हुआ है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

चौकी इंचार्ज महेश शर्मा ने बताया कि रविवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि, पर्वतीय कॉलोनी इलाके में स्थित नैन चौक पर शराब के ठेके के बाहर एक व्यक्ति बेहोशी की हालात में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर चेक किया तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के पास मौजूद कुछ दस्तावेजों से उसकी पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन