शर्मा गार्डन में स्थित घर में नग्न अवस्था में मिला व्यक्ति का शव

0
361
Body Of A Man Found Naked in Sharma Garden house
Body Of A Man Found Naked in Sharma Garden house

आज समाज डिजिटल ,यमुनानगर:
महिंद्रा पेट्रोल पंप वाली गली शर्मा गार्डन में एक व्यक्ति का शव घर से बरामद हुआ । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में भिजवा दिया।

10 दिन से घर में चारपाई पर पड़ा था शव

रामपुर चौकी के जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिंद्रा पेट्रोल पंप वाली गली शर्मा गार्डन में 36 वर्षीय भारती सोधी का शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना उसके बड़े भाई सुमित ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर भारती का शव पड़ा हुआ था और वह नग्न अवस्था में था। देखने से लग रहा था कि करीब 10 से 12 दिन पहले उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई सुमित ने बताया कि उसका भाई इस मकान में अकेला रहा करता था और डीजे का काम करता था। कई दिन से वह मिला नहीं था। आज वह उससे मिलने आया, अंदर आकर देखा तो उसका भाई नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसमें से बदबू आ रही थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : जहां नारी का सम्मान होता है, वहां ईश्वर का होता है वास : सुनील बिंदल

ये भी पढ़ें : डेंगू से रहे सावधान, हर सप्ताह मनाएं ड्राई डे : डॉ. अशोक कुमार

ये भी पढ़ें : किसी अनजान व्यक्ति से खाने की चीजें ना लें : बाल संरक्षण अधिकारी

ये भी पढ़ें : अमृत योजना के तहत हो रहा विकास ही विकास: पार्षद विजय जैन

ये भी पढ़ें : सावन कृपाल रूहानी मिशन के 26वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन का शुभारंभ 

 Connect With Us: Twitter Facebook