Body Donation : संत कृपाल सिंह महाराज की नाम लेवा राधा देवी ने किया परोपकार का कार्य

0
355
Body Donation
राधा देवी

Aaj Samaj (आज समाज),Body Donation,पानीपत : जीते जी तो हर कोई रक्तदान शिक्षा दान अनाज दान ऐसे कई भलाई का कार्य करते रहते हैं। लेकिन मरने के बाद ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो अपना पूरा का पूरा शरीर दान करके एक मिसाल कायम करते हैं। संत कृपाल सिंह महाराज ने हमेशा सत्संग में निष्काम सेवा कार्य के बारे में संदेश दिया ऐसा ही एक महान कार्य अंसल सुशांत सिटी के ब्लॉक ए राधा कृष्णा सोसाइटी में रहने वाली 95 वर्षीय राधा देवी ढींगडा ने किया।

 

शरीर को इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज को दान किया

जानकारी देते हुए राधा देवी के बड़े बेटे राम प्रकाश ढींगडा ने बताया कि उनकी माता दिन रात प्रभु भक्ति में लीन रहती थी और दूसरों की मदद करती रहती थी आज उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनका शरीर व आंखें दान की है। राधा देवी के दो बेटे में चार बेटियों का हरा भरा परिवार है। माता के बेटे बेटियां भी रात दूसरों की मदद के कार्य करते रहते हैं। जनसेवा दल के सदस्य कपिल मल्होत्रा ने बताया कि माता राधा देवी ने जो कार्य किया है वह अपने आप में एक मिसाल है और आज इस माता के शरीर को इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज को दान किया गया है जहां मेडिकल स्टूडेंट इस पर रिसर्च करके एक अच्छे डॉक्टर बनेंगे और समाज की सेवा करेंगे।माता द्वारा किए गए इस महादान को लेकर हर कोई माता को सलाम कर रहे है‌। माता की अंतिम यात्रा में पुष्प वर्षा करके पर जिन्होंने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

बहन से प्रेरित होकर भाई ने लिया प्राण

राधा देवी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए उनके भाई जगदीश मिगलानी ने कहा कि उनकी बहन द्वारा जो कार्य किया गया है यह बेमिसाल है आज मुझे अपनी बहन पर गर्व है और मैं आज प्रण लेता हूं कि जब भी मैं इस शरीर का त्याग करूं तो मेरे शरीर को जलाया दफनाया ना जाए बल्कि इसी तरह दान किया जाए।

 

शरीर दान की शुरुआत डेरा सच्चा सौदा ने की

जनसेवा दल के सदस्य चमन लाल गुलाटी बताया कि आज लोगों की सोच बदल रही है। काफी लोग मरने करने के बाद अपने शरीर को आज के हवाले ना करके दान कर रहे हैं। शरीर दान की शुरुआत डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा की गई थी। उन्होंने शहर वासियों से भी अपील की कि वह जीते जी अपने बुजुर्गों की सेवा करें और करने के बाद भी ऐसा कार्य करें जिससे उनका शरीर काम आ सके। इस सेवा के कार्य में जन सेवा दल से चमन गुलाटी कमल गुलाटी कपिल मल्होत्रा यश बांग्ला अशोक कपूर का पूर्ण सहयोग रहा।