Gurugram News: 25 लाख रुपए की ईनामी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता गुरुग्राम में 21 नवंबर से

0
92
25 लाख रुपए की ईनामी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता गुरुग्राम में 21 नवंबर से
Gurugram News: 25 लाख रुपए की ईनामी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता गुरुग्राम में 21 नवंबर से

इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक में लिया निर्णय
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन गुरुग्राम के पदाधिकारियों के साथ इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष अनूप सिंह ने हुडा जिमखाना सेक्टर-29 में बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 एवं 22 दिसम्बर को नेशनल बॉडी बिल्डिंग फिजिक चैंपियनशिप गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी।

अनूप सिंह ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग फिजिक्स खेल प्रतियोगिता का देश भर में यह पहला इवेंट होगा, जिसमें 25 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। अब से पहले बॉडी बिल्डिंग फिजिक्स स्पोर्ट्स में कभी इतनी बड़ी इनामी राशि नहीं दी गई।

13 वेट कैटिगरी में खेलने का मिलेगा अवसर

इसी फेडरेशन ने 2017 में गुरुग्राम में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 40 लाख रुपए की इनामी राशि प्रतियोगिता आयोजित की थी। आगामी 21 व 22 दिसंबर को होने वालीचैंपियनशिप में बड़े पैमाने पर पूरे देश भर से बॉडी बिल्डर्स भाग लेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन हुडा जिमखाना क्लब सेक्टर-29 गुरुग्राम में होगा। इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को 13 वेट कैटिगरी में खेलने का अवसर मिलेगा।