आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Body Building Association Panipat: जिला बाॅडी बिल्डिंग एसाेसिएशन की ओर से साैदापुर के गार्डन में आयोजित 40वीं मिस्टर हरियाणा बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने बेहद उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। पानीपत बाॅडी बिल्डिंग के जिलाध्यक्ष शशि कपूर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में कुछ करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। Body Building Association Panipat
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें
हरियाणा जर्नल सेक्रेटरी रमेश यादव (शेरू) ने कहा आज का युवा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पाते, अपने अंदर छिपी प्रतिभा का मूल्यांकन नहीं कर पाते, क्योंकि उनको ऐसा माहौल नहीं मिल पाता। युवा बुरी संगत में फंस कर नशे के आदी होते जा रहे है, लेकिन युवाओं को चाहिए कि वो अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें, अपनी छिपी प्रतिभा का आंकलन करें और नशे व बुरी संगत से दूर रहें और ये तभी संभव होगा जब युवा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे, अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने आपको व्यस्त रखेंगे। Body Building Association Panipat
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
ये रहे मौजूद
उन्होंने बताया प्रतियोगिता में अनीश बेनीवाल ने भार वर्ग 75 किग्रा में जूनियर ओवर ऑल मिस्टर हरियाणा का खिताब जीता और कोच मिस्टर चेरिश खुराना फिटनेस हब जिम पानीपत मॉडल टाउन ने जूनियर ओवरऑल मिस्टर फिगर फिट का खिताब जीता। इस दौरान हरियाणा जर्नल सेक्रेटरी रमेश यादव (शेरू) पानीपत बाॅडी बिल्डिंग के जिलाध्यक्ष शशि कपूर, मिडिया प्रभारी विक्रम ठाकुर, रविन्द्र यादव, साहिल खान, हैप्पी शर्मा, नवीन सैनी, पुनीत गंधीर, चेरिस खुराना, मलिहा खुराना, मोहित ककड, प्रवीण, तरूण शर्मा, मानिक भराड़ा, वंश कपूर, सरदार राजन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। Body Building Association Panipat