Body Building Association,40वीं मिस्टर हरियाणा बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भिवानी के प्रसून ने बाइक जीती

0
352
Body Building Association
Body Building Association
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Body Building Association: जिला बाॅडी बिल्डिंग एसाेसिएशन की ओर से साैदापुर स्थित गार्डन में 40वीं मिस्टर हरियाणा बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की। इस माैके पर पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शहरी विधायक प्रमोद विज व नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन मुकेश टूटेजा विशेष रूप से मौजूद रहे। जूनियर हरियाणा 50-55 किलोग्राम में केशव ने पहला, लविश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, चैंपियनशिप में भिवानी के प्रसून ओवरऑल प्रथम स्थान पर रहे और बाइक जीती। Body Building Association

 

Body Building Association
Body Building Association

बिकनी इवेंट में मेनका भाटिया प्रथम

महिलाओं की बाॅडी बिल्डिंग में हिमानी प्रथम व मीनाक्षी द्वितीय, बिकनी इवेंट में मेनका भाटिया प्रथम रही। एसाेसिएशन के प्रधान शशि कपुर, रमेश यादव व मीडिया प्रभारी विक्रम ठाकुर ने बताया कि 55 से 60 किलाेग्राम में कर्ण पहला, अजय ने दूसरा व विकास तीसरे नंबर पर रहे। 70 किलाेग्राम में संदीप पहले, शिव कुमार दूसरे व बंटी ने तीसरा, 75 किलाेग्राम में आशीष पहला, हेमंत दूसरे औेर विजय तीसरे नंबर पर रहे। वहीं 80 किलाेग्राम में विक्रम पहले स्थान पर रहे। Body Building Association

इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम Body Building Association

80 किलाेग्राम से ऊपर भाग वर्ग में वैभव पहले, विकास दूसरे एवं मनीष शर्मा तीसरे नंबर पर रहे।
सीनियर हरियाणा 55 किलाेग्राम में टीनू पहले, केशव दूसरा औेर शीशपाल ने तीसरा स्थान पाया।
60 किलाेग्राम में विशाल, जितेंद्र औेर लक्की क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे।
65 किलाेग्राम में अजय, विजय, अमन मलिक क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे।
70 किलाेग्राम में अजगर खान, सुरेश कंबाेज, नितिन सेठी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे।

 

Read Also : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभिनेता रणवीर सिंह के साथ डांस किया Minister Dances with Ranveer Singh

Read Also : सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे IIFA 2022 Press Conference में नजर आए

Connect With Us : Twitter Facebook