Abandoned Dead Bodies Of Two Youths Were Found : पानीपत एनएफएल नाके के पास दो युवकों के शव लावारिस पड़े मिले

0
116
Aaj Samaj (आज समाज),Abandoned Dead Bodies Of Two Youths Were Found,पानीपत : एनएफएल नाके के पास दो नहरों के बीच दो युवकों के शव लावारिस पड़े मिले। एक युवक की शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से हो गई है। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई। मौके से गुजर रहे राहगीर ने मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से आवश्यक कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को मौके से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस, अज्ञात की पहचान में जुट गई है। जबकि पहचान हुए युवक के परिजनों को संपर्क कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को राहगीरों द्वारा सूचना मिली थी कि एनएफएल नाका के पास दो नहरों के बीच खाली ग्राउंड में दो युवकों के शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पहुंच देखा कि एक युवक के पास जहर की खाली प्लास्टिक की बोतल और स्कूटी थी। युवक के जेब की तलाशी ली गई तो उससे आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड में विशाल खट्‌टर पुत्र कृष्ण कुमार निवासी वार्ड 10, मोहल्ला दमदमा, झज्जर हरियाणा लिखा हुआ था। आधार कार्ड से नंबर निकलवा कर उसके परिजनों से संपर्क कर हादसे के बारे में बताया गया। युवक की जहर के प्रभाव से मौत होना पाया गया है। वहीं, मौके से बरामद दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवक की एक आंख और भौहें किसी जानवर ने नोंची हुई थी। उसके पास से कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला। युवक की एक बाजू पर अंग्रेजी पर बड़े-बड़े अक्षरों में रवि गुदा हुआ है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत नशे की ओवर डोज से हुई है। लेकिन मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम से होगा।