Delhi Crime News : दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति के शव बरामद

0
79
Delhi Crime News : दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति के शव बरामद
Delhi Crime News : दिल्ली के पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति के शव बरामद

मंगलवार को वारदात का पता चला, एक सहायक के साथ रहते थे दोनों बुजुर्ग, सहायक फरार

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली के पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपति के शव मिलने से मंगलवार सुबह सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दपंति की हत्या की खबर उसके बेटे और भतीजे को सबसे पहले उस समय लगी जब वे दोनों इनको देखने आए। जब उन्होंने बुजुर्ग दंपति के शव को देखा तो तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच में जुट गई।

घर में बिखरा पड़ा था सामान, लूटपाट की आशंका

मृतकों की शिनाख्त मोहिंदर सिंह (72) और उनकी पत्नी दिलजीत कौर (70) के रूप में हुई है। दंपती यहां अपने एक सहायक के साथ रहते थे। मंगलवार सुबह मृतक के बेटे और भतीजे ने दोनों का शव घर के अंदर पड़ा हुआ देखा। वारदात के बाद से उनका सहायक गायब है। घर का सामान बिखरा पड़ा था। आशंका है कि लूटपाट के लिए सहायक ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शवों को देखने से लग रहा है कि दो दिन पहले इनकी हत्या की गई है। आरोपी सहायक सोसाइटी के गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वह एक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस सहायक की पहचान कर उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

शाहदरा एंक्लेव के पास युवक पर जानलेवा हमला

शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव के पास मामूली बात को लेकर एक युवक को चाकुओं से गोद दिया गया। इस वारदात की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव में शराब के पैसे न देने पर एक युवक को चाकू से बुरी तरह गोद दिया गया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : भाजपा पार्षदों ने तोड़ा मेयर का माइक

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : मामूली विवाद में युवक को चाकुओं से गोदा