शवों में दो शव महिलाओं के जबकि दो पुरुषों के थे

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : बीते दिनों जॉर्जिया में एक कमरे में दम घुटने से अकाल मौत का ग्रास बने 11 पंजाबी युवाओं में से चार के शव सोमवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां उक्त युवकों के परिजनों ने शव प्राप्त किए और गमगीन माहौल में अपने घर की तरफ रवाना हुए। ज्ञात रहे कि पंजाब से हजारों युवक हर साल बेहतर भविष्य की चाह में विदेश का रुख कर रहे हैं। इन्हीं में से बहुत सारे जॉर्जिया में भी हैं।

गत दिनों जॉर्जिया में दम घुटने से 11 की मौत हो गई थी। जिन चार युवाओं के शव भारत लाए गए हैं उनमें 4 युवाओं जिनमें ननद -भाभी अमरिंदर कौर और मनिंदर कौर के अलावा गगनदीप सिंह व वरिंदर सिंह शामिल हैं। इनके शव राजासांसी हवाई अड्डा पर पहुंचे।

सरबत दा भला ट्रस्ट ने की मदद

इन सभी शवों को सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त डॉ. एसपी सिंह ओबराय की तरफ से भेजी गई एंबुलेंसों द्वारा उनके घरों के लिए भेजा गया। इस सबंध में जानकारी सांझी करते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रयासों से जॉर्जिया हादसे में मारे गए पंजाबी युवाओं के शव भारत लाए जा रहे हैं।

पंजाब सरकार ने की थी हर संभव मदद की घोषणा

जॉर्जिया हादसे में मारे गए संगरूर के दंपति के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने परिवार को भरोसा दिलाया था कि इस दुखद घड़ी में पंजाब सरकार उनके साथ है और उनकी हर संभव सहायता सरकार की तरफ से की जाएगी। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने भी मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रगट की थीं।

ये भी पढ़ें : Jagjeet Singh Dallewal : किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें : Punjab News : जीएसटी प्रणाली के कारण राज्यों पर बढ़ा बोझ : चीमा