संजीव कौशिक, रोहतक:
Bodies Institutions : रोहतक में निकाय संस्थाओं के लिए मार्च का महीना चुनौती साबित हो रहा है। राजस्व जुटाना अधिकारियों के लिए टेंशन खड़ी कर रहा है। दरअसल, 31 मार्च तक निगम को लक्ष्य के हिसाब से राजस्व जुटाना है। यही कारण है कि रोहतक नगर निगम के अधिकारियों ने पहले चरण में एक-एक लाख रुपये की रकम के बकाएदारों को नोटिस दिए हैं।
Also Read : Haryana Budget मनोहर बजट : किसान, महिलाओं और मिडिल क्लास पर नजर
20 मार्च के बाद निगम बकाएदारों की इमारत, कार्यालय, प्रतिष्ठान तक सील करने की योजना है। निगम की टैक्स ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि जो भी एक लाख रुपये से अधिक के बकाएदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 690 बकाएदारों को नोटिस भेजे गए हैं। यदि यह 20 मार्च तक रकम जमा नहीं कराएंगे तो उनकी इमारतें तक सील की जा सकती हैं।
इसी तरह से निगम एक लाख से अधिक और 50 हजार रुपये तक के सभी बकाएदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। मोबाइल पर मैसेज, डाक से भी यह नोटिस भेजे गए हैं। दूसरे चरण में 50 हजार से कम और तीसरे चरण में 25 हजार से कम रकम के बकाएदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि त्रुटि ठीक करवाने के लिए अपनी प्रोपर्टी से संबंधित दस्तावेज, रजिस्ट्री, आईडी प्रूफ, और प्रापर्टी टैक्स से संबंधित रसीद साथ लेकर आएं।
अपने प्रापर्टी टैक्स का समय से भुगतान करके सरकार की तरफ से दी जा रही राहत का फायदा उठाएं। अधिकारियों का कहना है कि पूरा प्रापर्टी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कुल 25 प्रतिशत की राहत मिलेगी। इसी तरह से एकमुश्त रकम जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को साल 2010-2011 से 2020-2021 तक के ब्याज पर सौ प्रतिशत राहत मिलेगी।
नगर निगम के अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 52 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था। बीते साल इस वित्तीय वर्ष के लिए तय किए गए बजट में इसका जिक्र किया गया था। हालांकि लक्ष्य पूरा करने में अधिकारियों के पसीने छूटते इससे पहले ही बताते हैं कि 49 करोड़ का लक्ष्य तय कर दिया। अब बता रहे हैं कि अभी भी 31 मार्च तक लक्ष्य का पीछा करना चुनौती साबित हो रहा है। अभी तक बता रहे हैं कि करीब आठ करोड़ रुपये तक ही प्रापर्टी टैक्स जमा हुआ है।
Also Read : अब दिल्ली-पंजाब में राज अपना, पूरा होगा पराली प्रदूषण रोकने का सपना Stop Pollution
Also Read : झटका: हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध Brakes On Free Bus Travel
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…