Shimla News : मलबे से मिले शवों की हुई पहचान

0
115
मलबे से मिले शवों की हुई पहचान
मलबे से मिले शवों की हुई पहचान

Shimla News (आज समाज), शिमला: 31 जुलाई व एक अगस्त की मध्यरात्रि प्रदेश में छह जगह बादल फटने की घटना से लापता हुए लोगों में से कई के शव मिल चुके हैं। जबकि बाकी लापता लोगों की तलाश में टीमें लगातार जुटी हुई हैं। इसी के चलते शिमला जिले के सुन्नी के दोघरी गांव के पास मंगलवार को सतलुज से एक और शव मिला। रामपुर से समेज गांव से लापता लोगों की तलाश में जुटी टीम ने शव निकालकर सुन्नी अस्पताल पहुंचाया।

देर शाम शव की शिनाख्त सिद्धार्थ निवासी नंदरूल (कांगड़ा) के रूप में हुई। सिद्धार्थ समेज में ग्रीनको प्रोजेक्ट में काम करता था। दो दिन पहले नदी में मिले दो और शवों की भी शिनाख्त हुई है। इनमें रचना निवासी कनराड़ सुग्गा रामपुर, प्रीतिका पुत्री राजकुमार पांडे निवासी झारखंड शामिल हैं।

तेरंग में लापता मिला के शव की हुई शिनाख्त

जिला मंड़ी के गांव तेरंग में पहली अगस्त को हुए हादसे के छठे दिन एक महिला खुड्डी देवी का शव बरामद हुआ है। अब केवल एक व्यक्ति हरदेव लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। सर्च टीमों द्वारा हरदेव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें भी बहुत जल्दी ढूंढ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से 10 लोग लापता थे, जिनमें से 8 के शवों को ढूंढ लिया गया है। आज सर्च आपरेशन में खुड्डी देवी का शव बरामद हो गया। इससे हादसे में मृतकों की संख्या 9 हो गई है।