Boating Festival Panipat : नौका विहार महोत्सव का आयोजन 

0
294
Boating Festival Panipat
Boating Festival Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Boating Festival,पानीपत : मॉडल टाउन के विराट नगर स्थित राधा रमण मंदिर में युगल सरकार के नौका विहार महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जतिन मुंजाल ने बहुत सुंदर भजन गाए। उन्होंने दिल खो गया, दिल खो गया है, बांके बिहारी वृंदावन में आए मेरा दिल खो गया है आदि भजनों से श्रद्धालुओं और भक्तों को आनंदित किया। इसके साथ लड्डू गोपाल और युगल सरकार के नौका विहार को फूलों से सुसज्जित कराया गया। इस दौरान प्रधान विपिन चुघ, कपिल गुप्ता, राजीव कंसल, गुलशन बरेजा, गुलशन, महेश भाटिया, जयसिंह, विक्की अरोड़ा, राहुल मनचंदा, निर्मल दिलोरी उपस्थित रहे।
Boating Festival Panipat
Boating Festival Panipat