आज साढ़े 12 बजे से शुरू होगा 12वीं कक्षा का पेपर
कल होगी 10वीं कक्षा का पेपर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है। आज साढ़े 12 बजे से 12वीं कक्षा का पेपपर शुरू होगा। जो साढ़े तीन बजे खत्म होगा। वहीं कल यानि की 28 फरवरी को 10वीं कक्षा का पेपर होगा। परीक्षा को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें 5,16,787 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इसमें 2,72,421 लड़के और 244366 लड़कियां शामिल हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अधिकतर परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे।
नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्तों का किया गया गठन
परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए बोर्ड ने 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। साथ ही ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसके अलावा पेपर लीक होने से बचाने के लिए क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर बनाए गए हैं।
रोल नंबर ए4 साइज पेपर पर रंगीन प्रिंट होना चाहिए
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने कहा है कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आउट ए4 साइज पेपर पर डाउनलोड करना होना चाहिए। मुक्त विद्यालय परीक्षा (फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मर्सी चांस, पूर्ण विषय अंक सुधार और आंशिक अंक सुधार श्रेणी) के लिए परीक्षार्थी अपना पिछला रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट आउट 44 साइज पेपर पर डाउनलोड करें।
प्रश्न पत्रों पर होगा क्यूआर कोड
उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी या अन्य कोई व्यक्ति प्रश्न पत्र की फोटो लेता है तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्न पत्र किस परीक्षार्थी का है और कहां से आउट हुआ है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग