बोर्ड परीक्षा: नकल में पलवल सबसे अव्वल

0
490

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की नकल में पलवल सबसे अव्वल रहा। यहां 553 नकलची पकड़े गए। दूसरे नंबर में 487 नकलचियों के साथ नूंह रहा। नकल के मामले में सबसे पीछे पंचकूला रहा, यहां मात्र 3 नकलची पकड़े। इसके अलावा यमुनानगर में 9, अंबाला में 21, सिरसा में 24, चरखी दादरी में 27 लोग पकड़े गए।

परीक्षाओं के लिए 1547 परीक्षा केंद्र

दो साल के बाद हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 1547 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इनमें सेकेंडरी के 1470 और सीनियर सेकेंडरी के 1138 थे। इनमें करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। बोर्ड प्रशासन ने नकल रोकने के लिए 372 प्रभावी उड़नदस्ते तैनात किए थे। उन्होंने खूब नकलचियों को पकड़ा। संवाद

परीक्षाओं में चला मोबाइल का खेल

बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार मोबाइल का खूब खेल चला। कुल 31 मोबाइल और 10 इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के केस पकड़े गए। बोर्ड अध्यक्ष उड़नदस्ते ने नकल के 51, उपाध्यक्ष ने 113, सचिव ने 96, संयुक्त सचिव ने 388, अध्यक्ष विशेष उड़नदस्ते ने 92, उपाध्यक्ष विशेष उड़नदस्ते ने 146, सचिव विशेष उड़नदस्ते ने 235, आरएएफ ने 277, अन्य उड़नदस्तों ने 1604 नकलची पकड़े। कुल 12 केस मोबाइल सहित पकड़े, जिसमें अध्यक्ष उड़नदस्ते ने 10 मोबाइल पकड़े।

नकलचियों को पकड़ने का आंकड़ा

पलवल-552, नूंह-487, सोनीपत-246, हिसार-228, रोहतक-169, जींद-161, महेंद्रगढ़-100, अंबाला-21, भिवानी-97, फतेहाबाद-82, झज्जर-81, गुरुग्राम-54, पानीपत 54, करनाल-48, कैथल-46, फरीदाबाद-39, कुरुक्षेत्र-29, रेवाड़ी-28, चरखी दादरी-27, सिरसा-24, यमुनानगर-09, पंचकूला-03

उड़न दस्ते ने किया बेहतर काम: प्रो. जगबीर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. जगबीर सिंह का कहना है कि इस बार पहले की तुलना 66 फीसदी ही नकलची पकड़े गए है। बोर्ड उड़नदस्तों ने बेहतर कार्य किया। सभी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, ग्राम पंचायतों का भी सहयोग रहा। जो नकलची पकड़े गए है, उन्हें सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय बुलाया जाएगा। प्रतिरूपण के केस में परीक्षार्थियों को तीन साल के लिए निलंबित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: 20 में से केवल 7 प्रदेशाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा, अब उदयभानु से उम्मीद

ये भी पढ़ें: न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग, सातों नवजात सुरक्षित

ये भी पढ़ें: नाबालिका से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी – मदन चौहान

ये भी पढ़ें:  नशा तस्कर ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग, पुलिस मुलाजिमों को गाड़ी से टक्कर मार कर फरार

Connect With Us : Twitter Facebook