BMW R 1300 RT: जल्द लांच होगा धांसू पावर और फीचर्स से लैस BMW R 1300 RT

0
165
जल्द लांच होगा धांसू पावर और फीचर्स से लैस BMW R 1300 RT
जल्द लांच होगा धांसू पावर और फीचर्स से लैस BMW R 1300 RT

नई दिल्ली, BMW R 1300 RT: अगर आप एक बाइक प्रेमियों में से एक है तो आपके लिए खुशखबरी ही है ! जी हाँ दोस्तों जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी BMW जल्द ही एक दमदार टूरिंग मोटरसाइकिल BMW R 1300 RT को बाजार में लॉच करने की तैयारी में है। ये बाइक मौजूदा R 1250 RT का अपग्रेडेड वर्जन होगी, जिसमें ज़बरदस्त पावर, आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है। तो आइए दोस्तों जानते है इस धांसू बाइक के बारे में

BMW R 1300 RT नया लुक

दोस्तों आपको नई R 1300 RT मौजूदा मॉडल से काफी हटकर नज़र आ रही है। सबसे पहला बदलाव इसकी हेडलाइट में देखने को मिलता है। इसमें वर्टिकल LED हेडलाइट के साथ दोनों तरफ DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स) दी गई हैं। वहीं, विंडस्क्रीन मौजूदा मॉडल से कम घुमावदार और ज़्यादा फ्लैट है। इसके अलावा, ऐसा लगता है कि रियरव्यू मिरर को भी ऊपर की तरफ थोड़ा शिफ्ट किया गया है।

शानदार डिजाइन

अगर आप घूमना पसंद करते है तो आपके लिए ये बाइक बेस्ट हो सकता है , और जहां R 1300 RT का फ्रंट लुक काफी बदला हुआ नज़र आ रहा है, वहीं इसकी साइड फेयरिंग भी मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। ये नई फेयरिंग शायद पहले से ज़्यादा बल्की हो सकती है। जैसा कि एक शानदार टूरिंग मोटरसाइकिल के लिए होना चाहिए, R 1300 RT को भी दोनों तरफ पैनियर और एक टॉप बॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

BMW R 1300 RT पावर

दोस्तों अब बात करते हैं इस धांसू बाइक के इंजन की। जी हाँ दोस्तों BMW अपनी नई R 1300 RT में खास तौर से विकसित 1300cc का बॉक्सर ट्विन इंजन लगाएगी। ये इंजन लगभग 145bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही, इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ शाफ्ट ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स

नई R 1300 RT में कई आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें मल्टीपल राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS मोड्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला बड़ा TFT डिस्प्ले और भी बहुत कुछ शामिल हो सकता है। इसके अलावा, बेहतर राइड क्वालिटी के लिए BMW के टेलीलेवर सस्पेंशन सिस्टम को भी बरकरार रखा जा सकता है।

कब होगी लॉन्च

फिलहाल, BMW R 1300 RT टेस्टिंग के शुरुआती दौर में है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, R 1250 RT सीरीज़ भारत में उतनी पॉपुलर नहीं है, लेकिन ये यूरोप और अमेरिका में पुलिस फ्लीट का अहम हिस्सा है।